रांची: झारखंड में तीन दलों के सहयोग से चल रही है महागठबंधन की सरकार और सत्ताधारी दलों में बेहतर समन्वय के लिए बनाई गई राज्य समन्वय समिति की पहली बैठक मुख्यमंत्री आवास पर शिबू सोरेन की अध्यक्षता में हुई. इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित समन्वय समिति के सभी सदस्यों ने भाग लिया.
ये भी पढ़ें: मांडर उपचुनाव: कांग्रेस ने जारी की 40 सदस्यीय स्टार प्रचारकों की सूची
राज्य समन्वय समिति की पहली बैठक में मांडर विधानसभा उपचुनाव को महागठबंधन के तीनों दलों झामुमो, कांग्रेस और राजद के एकजुट होकर लड़ने, महागठबंधन में शामिल तीनों राजनीतिक दल के चुनावी घोषणा पत्र में जनता से किए वादे पर आधारित कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की प्रक्रिया शुरू करने और राज्य तथा रांची के वर्तमान हालात पर चर्चा हुई. बैठक के बाद राजेश ठाकुर ने कहा कि यह राज्य समन्वय समिति की पहली बैठक थी, इसलिए मुख्य रूप से यह नीति निर्धारण होना था कि हम किन किन विषयों पर चर्चा करेंगे. चाहे वह राजनीति मामले हो या सरकार के मामले हों.
राजेश ठाकुर ने कहा कि सबसे ज्यादा फोकस मांडर विधानसभा उपचुनाव को लेकर हुआ है कि कैसे वहां पर जीत सुनिश्चित की जाए. उन्होंने कहा कि जल्द ही मांडर में मुख्यमंत्री की चुनावी सभाएं होंगी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर कुछ काम हुआ है और बाकी का खाका तैयार करने के लिए कहा गया है. कांग्रेस विधायक दल के नेता और राज्य समन्वय समिति के सदस्य आलमगीर आलम ने कहा कि चुनाव से लेकर विधि व्यवस्था और कॉमन मिनिमम प्रोगाम सहित सभी मुद्दों पर चर्चा हुई है. आलमगीर आलम ने कहा कि जल्द ही मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री की चुनावी सभा होगी और तीनों दल साझा कार्यक्रम के तहत कांग्रेस उम्मीदवार के लिए प्रचार करेंगे.