रांची: राजधानी में गरीबों के बीच खाद्यय सामग्री के वितरण के समय अचानक गोली चल गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीन लोग कार से खाद्य सामग्री वितरण कार्यक्रम में अचानक आए और तानों लोगों ने कार से उतरकर जमुआरी गांव निवासी 18 वर्षीय सईद उमर के ऊपर दो गोली चला दी. साथ ही सईद उमर पर चाकू से भी वार किया. गनीमत रही कि वह बच गया और पीछे हट जाने के कारण चाकू से भी घायल नहीं हुआ. घटना को अंजाम देकर तीनों अपनी कार से रांची की ओर भाग गए.
घटना की सूचना पाकर पिठोरिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पिठोरिया पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया. सईद उमर और उसके परिवार वालों ने पिठोरिया पलिस को बताया कि गोली चलाने और चाकू से वार करने वालों में कोकदोरो गांव के सुलतान अंसारी, रमीज अंसारी और रकीब अंसारी शामिल थे. दो वर्ष पूर्व इन्हीं आरोपियों के द्वारा सईद उमर के पिता इकरामूल की हत्या जमीन विवाद में कर दी गई थी. इस घटना से भगदड़ मच गई और राहत सामग्री लेने वाले और बांटने वाले भाग गए.