रांची: एनएच-33 बुंडू पाचा मोड़ के पास चलती मालवाहक ऑटो में अचानक आग लग गयी. घटना दशम फॉल थाना क्षेत्र की है. ग्रामीणों की मदद से ऑटो में लदे सामान और चालक को बचा लिया गया. ऑटो में रांची से जूता-चप्पल लाया जा रहा था.
अचानक बुंडू के पाचा मोड़ पर चलती ऑटो में आग लग जाने से कुछ देर तक सड़क में वाहनों की कतार लग गयी. ऑटो में रखे कुछ सामान जल गए और बाकी बचे सामानों को ऑटो को पलटाकर सुरक्षित निकाल लिया गया. राहत की बात यह है कि समय रहते ड्राइवर को पता चल गया कि उसके ऑटो में आग लगी है. थोड़ी भी देरी हो जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था.