रांचीः दूसरे राज्यों से रांची में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों द्वारा 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन का अनुपालन नहीं करने पर जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में नामकुम थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति के खिलाफ मंगलवार को कार्रवाई की गई है. उपायुक्त छवि रंजन के निर्देश पर झारखंड राज्य के बाहर से रांची जिला में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों के होम क्वॉरेंटाइन में रहने की जांच की जा रही है.
दूसरे राज्य से आने के बाद नामकुम थाना क्षेत्र के शशि कुमार को 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया था. उनके आवास पर जाकर जिला प्रशासन की टीम द्वारा जांच की गई. तो उनके द्वारा होम क्वॉरेंटाइन के उल्लंघन के पुष्टि हुई. होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने के आरोप में आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अखिलेश कुमार सिन्हा ने शशि कुमार के खिलाफ संबंधित इंसिडेंट कमांडर को एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है.