ETV Bharat / city

वित्त मंत्री ने की भाजपा की प्रशंसा, कहा- अंधविश्वास खत्म करने के लिए राजनीतिक दलों को निभानी चाहिए भूमिका

झारखंड सरकार के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने भाजपा की संवेदनशीलता की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि अंधविश्वास को खत्म करने के लिए राजनीतिक दलों को भूमिका निभानी चाहिए.

finance minister rameshwar oraon praised bjp sensitivity in ranchi
वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 5:59 PM IST

Updated : Feb 27, 2021, 6:19 PM IST

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और झारखंड सरकार के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की संवेदनशीलता की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि गुमला जिले के कामडारा थाना क्षेत्र में हुई वारदात के बाद तत्परता दिखाते हुए भाजपा के लोग वहां गए. यह उनकी संवेदनशीलता को दर्शाता है लेकिन उन्हें इस बात से भी वाकिफ होना चाहिए कि राज्य में ट्राईबल इलाके में अंधविश्वास व्याप्त है. इसे दूर करने के लिए भी उन्हें प्रयास करना चाहिए. दूसरे दलों को भी इसके लिए प्ररयास करना चाहिए.

वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव

ये भी पढ़े- खूंटीः अपहृत बच्चे की सकुशल बरामदगी पर छत्तीसगढ़ पुलिस ने खूंटी पुलिस को किया सम्मानित

दरअसल, गुमला जिले के कामडारा थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या के मामले से लोग सकते में है. ऐसे में विपक्ष की भाजपा लगातार राज्य में चरमराई कानून व्यवस्था को लेकर गठबंधन सरकार पर निशाना साध रही है. ऐसे में सत्ता में शामिल कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि कभी-कभी ऐसे वारदात सामने आती हैं लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि पूरे राज्य में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति खराब है.

उन्होंने कहा कि गुमला में हुए वारदात के मामले में जो जानकारी मिल रही है. वह डायन बिसाही से संबंधित है. कहीं न कहीं अंधविश्वास के चलते यह घटना घटी है. सरकार पहले भी लोगों को जागरूक करने का काम करती रही है और फिर से अंधविश्वास को दूर करने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए काम करेगी ताकि लोग अंधविश्वास में हत्या जैसी वारदातों को अंजाम न दें. उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों का फर्ज बनता है कि वह जगह-जगह घूम कर ऐसे अंधविश्वास को दूर करने में अपनी भूमिका निभाएं. भाजपा को भी चाहिए कि वह लोगों को समझाए कि इस तरह के अंधविश्वास में न पड़े.

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और झारखंड सरकार के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की संवेदनशीलता की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि गुमला जिले के कामडारा थाना क्षेत्र में हुई वारदात के बाद तत्परता दिखाते हुए भाजपा के लोग वहां गए. यह उनकी संवेदनशीलता को दर्शाता है लेकिन उन्हें इस बात से भी वाकिफ होना चाहिए कि राज्य में ट्राईबल इलाके में अंधविश्वास व्याप्त है. इसे दूर करने के लिए भी उन्हें प्रयास करना चाहिए. दूसरे दलों को भी इसके लिए प्ररयास करना चाहिए.

वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव

ये भी पढ़े- खूंटीः अपहृत बच्चे की सकुशल बरामदगी पर छत्तीसगढ़ पुलिस ने खूंटी पुलिस को किया सम्मानित

दरअसल, गुमला जिले के कामडारा थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या के मामले से लोग सकते में है. ऐसे में विपक्ष की भाजपा लगातार राज्य में चरमराई कानून व्यवस्था को लेकर गठबंधन सरकार पर निशाना साध रही है. ऐसे में सत्ता में शामिल कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि कभी-कभी ऐसे वारदात सामने आती हैं लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि पूरे राज्य में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति खराब है.

उन्होंने कहा कि गुमला में हुए वारदात के मामले में जो जानकारी मिल रही है. वह डायन बिसाही से संबंधित है. कहीं न कहीं अंधविश्वास के चलते यह घटना घटी है. सरकार पहले भी लोगों को जागरूक करने का काम करती रही है और फिर से अंधविश्वास को दूर करने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए काम करेगी ताकि लोग अंधविश्वास में हत्या जैसी वारदातों को अंजाम न दें. उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों का फर्ज बनता है कि वह जगह-जगह घूम कर ऐसे अंधविश्वास को दूर करने में अपनी भूमिका निभाएं. भाजपा को भी चाहिए कि वह लोगों को समझाए कि इस तरह के अंधविश्वास में न पड़े.

Last Updated : Feb 27, 2021, 6:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.