रांचीः बुद्ध पूर्णिमा सोमवार को है. इससे एक दिन पहले रविवार को वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने अपने आवास पर बौद्ध जयंती उत्सव समारोह का आयोजन किया गया. उत्सव के दौरान वित्त मंत्री पूरे परिवार के साथ भगवान बुद्ध की विधि विधान से पूजा अर्चना की. छोटा नागपुर सोसाइटी के अध्यक्ष एसके तमांगे के नेतृत्व में 80 बौद्ध धर्मावलंबियों ने विशेष पूजा कराई और 108 दीप जलाये. इस अवसर पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, कांग्रेस नेता आलोक दुबे सहित बड़ी संख्या में भगवान बुद्ध के विचारधारा को मानने वाले लोग उपस्थित थे.
यह भी पढ़ेंःबुद्ध पूर्णिमा पर साहिबगंज गंगा घाट पर पहुंचे श्रद्धालु, लगाई डुबकी
डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि छात्र जीवन से ही भगवान बुद्ध की विचारधारा से प्रेरित था. उन्होंने कहा कि वास्तव में गौतम बुद्ध ने किसी धर्म का प्रचार नहीं किया. भगवान बुद्ध की बताये मार्ग पर चलकर इंसान लोभ, लालच, छल, प्रपंच, व्यसन से दूर रह सकता है. डॉ उरांव ने कहा कि भगवान बुद्ध के बताए अष्टांग मार्ग और पंचशील के सिद्धांत आज भी प्रासंगिक है. उन्होंने कहा कि आज दुनिया मे युद्ध की स्थिति इसलिए हैं, क्योंकि हमने बुद्ध के बताएं मार्ग पर चलना छोड़ दिया है.
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि भगवान बुद्ध के अनुसार खुशी रोशनी के समान है. उन्होंने कहा कि समाज में नफरत और मतभेद बढ़ गया है. इस इससे वर्तमान समय में बुद्ध के विचार काफी प्रासंगिक है. कांग्रेस नेता आलोक दुबे ने कहा कि क्रोध से किसी समस्या का समाधान नहीं होता है. क्रोध की जगह क्षमा ज्यादा महत्वपूर्ण है. यह विचार भगवान बुद्ध के हैं, जो लोगों को अपनाने की जरूरत है. इस मौके पर रामेश्वर उरांव के बेटे रोहित उरांव और बेटी के साथ साथ लाल किशोर नाथ शाहदेव, राजेश गुप्ता, संजीत यादव, अभिषेक साहू आदि लोग उपस्थित थे.