रांची: राजधानी रांची के बरियातू इलाके से पहली बार पुलिस ने एक महिला साइबर फ्रॉड को गिरफ्तार किया है. महिला साइबर फ्रॉड पति के साथ मिलकर लोगों के खाते से रुपए उड़ाती थी. गिरफ्तार महिला लोगों को बैंक कर्मी और बैंक मैनेजर बन कर, खातों की जानकारी लेकर अपने पति को देती थी और पति लोगों के खाते से रुपए उड़ाता था.
गिरिडीह से है लिंक
झारखंड का गिरिडीह जिला भी इन दिनों साइबर अपराधियों का नया अड्डा बन हुआ है. गिरफ्तार महिला आरोपी भी गिरिडीह के बेंगाबाद निवासी नीलम देवी है. इसके खिलाफ बरियातू थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला के खाते से 28 हजार रुपए की अवैध निकासी का आरोप है. पूछताछ में नीलम ने खुलासा किया है कि उसका पति भीखाराम मंडल के साथ वह मिलकर साइबर ठगी करती है. अब तक कई लोगों को दोनों ने मिलकर ठगी का शिकार बनाया है. अक्सर बैंक अधिकारी बनकर कॉल किया करती थी. उसने बताया है कि बरियातू की एक महिला को झांसा में लेकर 28 हजार रुपए उसके खाते से उड़ाए हैं. एफआईआर दर्ज होने के बाद बरियातू थाने की पुलिस ने महिला को दबोचा. इसके बाद जेल भेज दिया गया है, हालांकि पति सहित अन्य साइबर फ्रॉड फरार चल रहे हैं. पुलिस महिला के पति भीखाराम की भी तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- ATS की छापेमारी मामले में डीजीपी ने मांगी रिपोर्ट, निर्दोष युवकों को फंसाने की थी साजिश
महिला साइबर फ्रॉड के पास से मोबाइल और एटीएम बरामद
आरोपी नीलम के पास से मोबाइल और एटीएम कार्ड भी बरामद किया गया है. इसके खिलाफ बरियातू निवासी मुकेश कुमार सिंह की ओर से बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जिसमें बताया है कि बीते 23 मई को उनकी पत्नी के मोबाइल पर एक व्यक्ति ने फोन किया और कहा कि बैंक खाता को अपडेट करना है. डिटेल लेने के बाद उनके खाते से 28 हजार रुपए उड़ा लिए गए थे. निकासी की जानकारी मोबाइल पर मैसेज मिलने के बाद हुई. इसके बाद उन्होंने बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई.
ये भी पढ़ें- बस ऑनर एसोसिएशन और पुलिस मेंस एसोसिएशन ने की सीएम से मुलाकात, रखी कई बात
खाते की डिटेल्स निकालने के बाद साइबर फ्रॉड तक पहुंची पुलिस
बरियातू पुलिस और साइबर सेल की टीम जिस खाते में राशि ट्रांसफर की गई थी उसकी जानकारी जुटाई. इसके बाद पुलिस की टीम ने गिरिडीह के बेंगाबाद में छापेमारी कर महिला साइबर फ्रॉड नीलम को गिरफ्तार कर लिया. जबकि मौके से पुलिस को चकमा देकर महिला का पति भीखाराम फरार हो गया. उसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.