ETV Bharat / city

Cyber Crime in Ranchi: सेक्सटॉर्शन के खौफ से मानसिक रूप से बीमार हुआ युवक, अश्लील वीडियो के नाम पर ठगे गए 5 लाख रुपये - Ranchi news

रांची में सेक्सटॉर्शन (Sextortion in Ranchi) के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं. पिछले दो दिनों में दो प्राथमिकी दर्ज की गई है. इन दोनों मामलों में साइबर पुलिस (Cyber Police) की ओर से जांच शुरू कर कार्रवाई की जा रही है.

fear of sextortion youth became mentally ill
सेक्सटॉर्शन के खौफ से युवक बना मानसिक रूप से बीमार
author img

By

Published : Aug 5, 2022, 7:33 AM IST

रांचीः राजधानी रांची में सेक्सटॉर्शन (Sextortion in Ranchi) के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. प्रत्येक दिन कोई न कोई व्यक्ति सेक्सटॉर्शन का शिकार होकर अपनी गाढ़ी कमाई गवां रहे हैं. इसमें कुछ मामले थानों में दर्ज हो रहे हैं तो वहीं सेक्सटॉर्शन के शिकार अधिकांश व्यक्ति लोक लाज के भय से पुलिस के पास नहीं पहुंच रहे हैं. स्थिति यह है कि पिछले 2 दिनों के भीतर रांची के अलग-अलग थानों में सेक्सटॉर्शन के दो मामले दर्ज किए गए हैं.

यह भी पढ़ेंः सेक्सटॉर्शन के नाम पर ब्लैकमेलिंग, 1.17 लाख की ठगी के बाद मामला पहुंचा थाने

पंडरा इलाके के रहने वाले एक युवक के मोबाइल पर कुछ दिन पहले किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक लिंक भेजा गया. लिंक में तरह-तरह के प्रलोभन दिए गए थे. इसमें एक लिंक पर युवक ने क्लिक करने के साथ साथ लिंक पर मौजूद ऐप को डाउनलोड किया. युवक ने ऐप को ओपन करना शुरू किया तो इस दौरान अपने सारे सोशल कांटेक्टस को एक्सेस करने की अनुमति देता गया. दरअसल, यह साइबर अपराधियों का ट्रैप था, जिसमें युवक फंस गया. कुछ दिनों तक ऐप के जरिये कुछ युवतियों ने युवक को लोन देने के बहाने तो कभी दोस्ती के बहाने बातचीत की. इसके बाद अचानक युवक के मोबाइल पर उसका लड़कियों के साथ अश्लील तस्वीर आने शुरू हो गई. इसके बाद शुरू हुआ सेक्सटॉर्शन का घिनौना खेल.

युवक के फोन पर लड़कियों के फोन आने शुरू हुए और फिर न्यूड तस्वीर को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर पैसे की डिमांड करने लगी. बदनामी के भय से युवक ने अपने दोस्तो और रिश्तेदारों से कर्ज लेकर पैसे देने शुरू कर दिए. धीरे धीरे युवक ने 5 लाख सेक्सटॉर्शन के नाम पर साइबर अपराधियो के अलग-अलग अकाउंट में पैसा भेजा. लेकिन इनके बावजूद सेक्सटॉर्शन नहीं रुका. सेक्सटॉर्शन से परेशान युवक ने अपने परिचितों को मामले की जानकारी दी. अब मामला पंडरा थाना पहुंचा गया है.

मानसिक रूप से बीमार हुआ युवकः न्यूड वीडियो और तस्वीर को लेकर युवक को साइबर अपराधियों ने इतना टॉर्चर किया कि वह मानसिक रूप से बीमार हो गया है. युवक का रांची के एक प्रसिद्ध मनोचिकित्सक से इलाज चल रहा है. वहीं, मामला दर्ज होने के बाद साइबर पुलिस सेक्सटॉर्शन करने वाले ऐप की जानकारी इकट्ठा कर कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.

कोतवाली में भी आया मामलाः सेक्सटॉर्शन का का दूसरा मामला कोतवाली थाने में दर्ज किया गया है. कोतवाली इलाके के रहने वाले एक कारोबारी के साथ भी सेक्सटॉर्शन कर ठगी की गई है. कारोबारी की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस मामले में कारोबारी को एक साइबर अपराधी ने खुद को सीबीआई अधिकारी बनकर व्हाट्सएप पर कुछ लिंक भेजे, जो न्यूड वीडियो कॉलिंग के लिंक थे. इस मामले में कारोबारी के फोटो को न्यूड बनाकर यूट्यूब पर डालने की धमकी दी गई है. इसके बदले साइबर अपराधियों ने कारोबारी से 20 हजार ठग लिए है.

रांचीः राजधानी रांची में सेक्सटॉर्शन (Sextortion in Ranchi) के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. प्रत्येक दिन कोई न कोई व्यक्ति सेक्सटॉर्शन का शिकार होकर अपनी गाढ़ी कमाई गवां रहे हैं. इसमें कुछ मामले थानों में दर्ज हो रहे हैं तो वहीं सेक्सटॉर्शन के शिकार अधिकांश व्यक्ति लोक लाज के भय से पुलिस के पास नहीं पहुंच रहे हैं. स्थिति यह है कि पिछले 2 दिनों के भीतर रांची के अलग-अलग थानों में सेक्सटॉर्शन के दो मामले दर्ज किए गए हैं.

यह भी पढ़ेंः सेक्सटॉर्शन के नाम पर ब्लैकमेलिंग, 1.17 लाख की ठगी के बाद मामला पहुंचा थाने

पंडरा इलाके के रहने वाले एक युवक के मोबाइल पर कुछ दिन पहले किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक लिंक भेजा गया. लिंक में तरह-तरह के प्रलोभन दिए गए थे. इसमें एक लिंक पर युवक ने क्लिक करने के साथ साथ लिंक पर मौजूद ऐप को डाउनलोड किया. युवक ने ऐप को ओपन करना शुरू किया तो इस दौरान अपने सारे सोशल कांटेक्टस को एक्सेस करने की अनुमति देता गया. दरअसल, यह साइबर अपराधियों का ट्रैप था, जिसमें युवक फंस गया. कुछ दिनों तक ऐप के जरिये कुछ युवतियों ने युवक को लोन देने के बहाने तो कभी दोस्ती के बहाने बातचीत की. इसके बाद अचानक युवक के मोबाइल पर उसका लड़कियों के साथ अश्लील तस्वीर आने शुरू हो गई. इसके बाद शुरू हुआ सेक्सटॉर्शन का घिनौना खेल.

युवक के फोन पर लड़कियों के फोन आने शुरू हुए और फिर न्यूड तस्वीर को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर पैसे की डिमांड करने लगी. बदनामी के भय से युवक ने अपने दोस्तो और रिश्तेदारों से कर्ज लेकर पैसे देने शुरू कर दिए. धीरे धीरे युवक ने 5 लाख सेक्सटॉर्शन के नाम पर साइबर अपराधियो के अलग-अलग अकाउंट में पैसा भेजा. लेकिन इनके बावजूद सेक्सटॉर्शन नहीं रुका. सेक्सटॉर्शन से परेशान युवक ने अपने परिचितों को मामले की जानकारी दी. अब मामला पंडरा थाना पहुंचा गया है.

मानसिक रूप से बीमार हुआ युवकः न्यूड वीडियो और तस्वीर को लेकर युवक को साइबर अपराधियों ने इतना टॉर्चर किया कि वह मानसिक रूप से बीमार हो गया है. युवक का रांची के एक प्रसिद्ध मनोचिकित्सक से इलाज चल रहा है. वहीं, मामला दर्ज होने के बाद साइबर पुलिस सेक्सटॉर्शन करने वाले ऐप की जानकारी इकट्ठा कर कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.

कोतवाली में भी आया मामलाः सेक्सटॉर्शन का का दूसरा मामला कोतवाली थाने में दर्ज किया गया है. कोतवाली इलाके के रहने वाले एक कारोबारी के साथ भी सेक्सटॉर्शन कर ठगी की गई है. कारोबारी की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस मामले में कारोबारी को एक साइबर अपराधी ने खुद को सीबीआई अधिकारी बनकर व्हाट्सएप पर कुछ लिंक भेजे, जो न्यूड वीडियो कॉलिंग के लिंक थे. इस मामले में कारोबारी के फोटो को न्यूड बनाकर यूट्यूब पर डालने की धमकी दी गई है. इसके बदले साइबर अपराधियों ने कारोबारी से 20 हजार ठग लिए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.