रांचीः राजधानी के अरगोड़ा में जमीन खरीद बिक्री के नाम पर महिला के साथ 8.28 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में अरगोड़ा थाना पुलिस ने रविवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपियों में सेल सिटी निवासी शंकर कुमार और उसके पिता श्रवण लाल शामिल हैं. अरगोड़ा थाने में दर्ज मामले की जांच में पुलिस ने अनुसंधान के बाद कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अशोक नगर निवासी ममता कुमारी ने अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी करायी थी.
ये भी पढ़ें-46 थानों में मुंशी के पद पर एएसआई प्रतिनियुक्त, डीआईजी का था आदेश
दर्ज प्राथमिकी में ममता कुमारी ने कहा था कि 7 लाख चेक और 1.28 लाख नकद रुपए जमीन देने के एवज में शंकर कुमार को दिया गया था. दो लाख का चेक शंकर कुमार के कहने पर उसके पिता श्रवण कुमार को दिया गया था, लेकिन दोनों ने वह जमीन दुसरे को बेच दी. इस बात की जानकारी हिनू स्थित रजिस्ट्री ऑफिस से मिली. विक्की कुमार और उसके पिता ने दो बार दो-दो लाख का ड्राफ्ट बनवाया और जब रजिस्ट्री ऑफिस गए तो महिला से दूसरे के फर्जी जमीन के पेपर पर साइन करवाया गया जिस कारण दोनों ड्राफ्ट रद्द करवाना पड़ा.
बाद में जमीन के बदले में पूरी रकम लौटाने के लिए शंकर कुमार और श्रवण कुमार तैयार हुए, लेकिन लगातार दोनों ने टालमटोल किया. वहीं, रुपए मांगने लिए जब वे आरोपी श्रवण कुमार के घर पहुंचे तो विक्की ने कहा पुलिस क्या कर लेगी, हम पहले से ही तीन मर्डर करके बैठे हैं. वहीं, महिला ने पिता-पुत्र पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है.