रांची: राजधानी के नगड़ी से 22 अक्टूबर को मिली महिला की लाश और बरियातू से 18 अक्टूबर को लापता विवाहिता रूपा रंजन के पिता जयप्रकाश सिंह ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने मामले में पुलिस की लापरवाही को लेकर पीएमओ और सीएम जनसंवाद में शिकायत दर्ज कराई है.
उन्होंने शिकायत में कहा है कि उनकी लापता बेटी और नगड़ी में मिली लाश का कनेक्शन होने की संभावना पर भी बरियातू और नगड़ी थाने की पुलिस अनदेखी कर रही है. उनकी लापता बेटी का न तो पता लगाया जा रहा और न ही हत्या कर फेंकी गई अज्ञात महिला की लाश की शिनाख्त की गई है. जबकि बेटी के लापता रहने और लाश मिलने की घटना में एक महीने से अधिक का समय बीत चुका है.
ये भी पढ़ें- 16 दिसंबर को चौथे चरण का चुनाव, 15 में से 12 सीटों पर बीजेपी का है कब्जा
डीएनए रिपोर्ट का इंतजार कर रही बरियातू पुलिस
पिता के मुताबिक, वो अपनी बेटी की तलाश और न्याय के लिए भटक रहे हैं. जयप्रकाश के दावे के बाद नगड़ी पुलिस ने ही लाश और उनके पिता के डीएनए मिलान के लिए एफएसएल को सैंपल भेजा है. हालांकि अबतक रिपोर्ट की कोई जानकारी नहीं मिली है और न ही उन्हें पुलिस कोई जानकारी ही दे रही है. जयप्रकाश सिंह का आरोप है कि बरियातू पुलिस एफएसएल रिपोर्ट पर अटकी है. पुलिस अगर पता लगाती, तो बेटी का कोई सुराग मिल पाता.
कद-काठी और पहनावा के आधार पर किया था दावा
नगड़ी में बंद बोरे में बरामद हुए महिला के शव पर पिता जयप्रकाश सिंह का दावा है कि महिला की कद-काठी, रंग रूप और कपड़ों के पहनावा के आधार पर उनकी बेटी रूपा का शव के होने का दावा किया था. हालांकि शव के सड़ जाने और जला दिए जाने की वजह से पूरी तरह पहचान नहीं हो पाई. इस वजह से पुलिस ने डीएनए की जांच के लिए एफएसएल को भेजा है.
बेटी नहीं मिलने पर जताया था हत्या का संदेह
जामताड़ा में रहने वाले रूपा के पिता जयप्रकाश सिंह ने बीते 21 अक्टूबर को बरियातू थाने में अपनी बेटी की हत्या का संदेह जाहिर करते हुए दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसमें उन्होंने पति राहुल और ससुरालवालों पर हत्या कर शव को ठिकाने लगाने का दावा भी किया था. पिता ने कहा था कि शादी के बाद से उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. बेटा जन्म नहीं देने पर ज्यादा परेशान किया जा रहा था. रूपा की केवल 2 बेटियां हैं. इस बीच बीते 18 अक्टूबर को उन्हें कॉल कर दामाद राहुल और उसके पिता उदय रंजन ने बताया कि उनकी बेटी घर से गायब है. मामले में रूपा के पति राहुल ने भी बरियातू थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.