ETV Bharat / city

गायब विवाहिता और लावारिस शव का कनेक्शन नहीं खोज पाई रांची पुलिस, पिता ने PMO में लगाई गुहार - Ranchi police complaint in PMO

रांची के बरियातू से बीती 18 अक्टूबर को लापता महिला का पुलिस अब तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है. महिला के पिता ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए पीएमओ में शिकायत दर्ज कराई है.

Father of missing woman complained ranchi police in PMO
लापता महिला (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 7:58 AM IST

रांची: राजधानी के नगड़ी से 22 अक्टूबर को मिली महिला की लाश और बरियातू से 18 अक्टूबर को लापता विवाहिता रूपा रंजन के पिता जयप्रकाश सिंह ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने मामले में पुलिस की लापरवाही को लेकर पीएमओ और सीएम जनसंवाद में शिकायत दर्ज कराई है.

उन्होंने शिकायत में कहा है कि उनकी लापता बेटी और नगड़ी में मिली लाश का कनेक्शन होने की संभावना पर भी बरियातू और नगड़ी थाने की पुलिस अनदेखी कर रही है. उनकी लापता बेटी का न तो पता लगाया जा रहा और न ही हत्या कर फेंकी गई अज्ञात महिला की लाश की शिनाख्त की गई है. जबकि बेटी के लापता रहने और लाश मिलने की घटना में एक महीने से अधिक का समय बीत चुका है.

ये भी पढ़ें- 16 दिसंबर को चौथे चरण का चुनाव, 15 में से 12 सीटों पर बीजेपी का है कब्जा

डीएनए रिपोर्ट का इंतजार कर रही बरियातू पुलिस
पिता के मुताबिक, वो अपनी बेटी की तलाश और न्याय के लिए भटक रहे हैं. जयप्रकाश के दावे के बाद नगड़ी पुलिस ने ही लाश और उनके पिता के डीएनए मिलान के लिए एफएसएल को सैंपल भेजा है. हालांकि अबतक रिपोर्ट की कोई जानकारी नहीं मिली है और न ही उन्हें पुलिस कोई जानकारी ही दे रही है. जयप्रकाश सिंह का आरोप है कि बरियातू पुलिस एफएसएल रिपोर्ट पर अटकी है. पुलिस अगर पता लगाती, तो बेटी का कोई सुराग मिल पाता.

कद-काठी और पहनावा के आधार पर किया था दावा
नगड़ी में बंद बोरे में बरामद हुए महिला के शव पर पिता जयप्रकाश सिंह का दावा है कि महिला की कद-काठी, रंग रूप और कपड़ों के पहनावा के आधार पर उनकी बेटी रूपा का शव के होने का दावा किया था. हालांकि शव के सड़ जाने और जला दिए जाने की वजह से पूरी तरह पहचान नहीं हो पाई. इस वजह से पुलिस ने डीएनए की जांच के लिए एफएसएल को भेजा है.

बेटी नहीं मिलने पर जताया था हत्या का संदेह
जामताड़ा में रहने वाले रूपा के पिता जयप्रकाश सिंह ने बीते 21 अक्टूबर को बरियातू थाने में अपनी बेटी की हत्या का संदेह जाहिर करते हुए दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसमें उन्होंने पति राहुल और ससुरालवालों पर हत्या कर शव को ठिकाने लगाने का दावा भी किया था. पिता ने कहा था कि शादी के बाद से उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. बेटा जन्म नहीं देने पर ज्यादा परेशान किया जा रहा था. रूपा की केवल 2 बेटियां हैं. इस बीच बीते 18 अक्टूबर को उन्हें कॉल कर दामाद राहुल और उसके पिता उदय रंजन ने बताया कि उनकी बेटी घर से गायब है. मामले में रूपा के पति राहुल ने भी बरियातू थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

रांची: राजधानी के नगड़ी से 22 अक्टूबर को मिली महिला की लाश और बरियातू से 18 अक्टूबर को लापता विवाहिता रूपा रंजन के पिता जयप्रकाश सिंह ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने मामले में पुलिस की लापरवाही को लेकर पीएमओ और सीएम जनसंवाद में शिकायत दर्ज कराई है.

उन्होंने शिकायत में कहा है कि उनकी लापता बेटी और नगड़ी में मिली लाश का कनेक्शन होने की संभावना पर भी बरियातू और नगड़ी थाने की पुलिस अनदेखी कर रही है. उनकी लापता बेटी का न तो पता लगाया जा रहा और न ही हत्या कर फेंकी गई अज्ञात महिला की लाश की शिनाख्त की गई है. जबकि बेटी के लापता रहने और लाश मिलने की घटना में एक महीने से अधिक का समय बीत चुका है.

ये भी पढ़ें- 16 दिसंबर को चौथे चरण का चुनाव, 15 में से 12 सीटों पर बीजेपी का है कब्जा

डीएनए रिपोर्ट का इंतजार कर रही बरियातू पुलिस
पिता के मुताबिक, वो अपनी बेटी की तलाश और न्याय के लिए भटक रहे हैं. जयप्रकाश के दावे के बाद नगड़ी पुलिस ने ही लाश और उनके पिता के डीएनए मिलान के लिए एफएसएल को सैंपल भेजा है. हालांकि अबतक रिपोर्ट की कोई जानकारी नहीं मिली है और न ही उन्हें पुलिस कोई जानकारी ही दे रही है. जयप्रकाश सिंह का आरोप है कि बरियातू पुलिस एफएसएल रिपोर्ट पर अटकी है. पुलिस अगर पता लगाती, तो बेटी का कोई सुराग मिल पाता.

कद-काठी और पहनावा के आधार पर किया था दावा
नगड़ी में बंद बोरे में बरामद हुए महिला के शव पर पिता जयप्रकाश सिंह का दावा है कि महिला की कद-काठी, रंग रूप और कपड़ों के पहनावा के आधार पर उनकी बेटी रूपा का शव के होने का दावा किया था. हालांकि शव के सड़ जाने और जला दिए जाने की वजह से पूरी तरह पहचान नहीं हो पाई. इस वजह से पुलिस ने डीएनए की जांच के लिए एफएसएल को भेजा है.

बेटी नहीं मिलने पर जताया था हत्या का संदेह
जामताड़ा में रहने वाले रूपा के पिता जयप्रकाश सिंह ने बीते 21 अक्टूबर को बरियातू थाने में अपनी बेटी की हत्या का संदेह जाहिर करते हुए दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसमें उन्होंने पति राहुल और ससुरालवालों पर हत्या कर शव को ठिकाने लगाने का दावा भी किया था. पिता ने कहा था कि शादी के बाद से उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. बेटा जन्म नहीं देने पर ज्यादा परेशान किया जा रहा था. रूपा की केवल 2 बेटियां हैं. इस बीच बीते 18 अक्टूबर को उन्हें कॉल कर दामाद राहुल और उसके पिता उदय रंजन ने बताया कि उनकी बेटी घर से गायब है. मामले में रूपा के पति राहुल ने भी बरियातू थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

Intro:गायब विवाहिता और लावारिश शव का कनेक्सन नही खोज पाई पुलिस ,पिता ने PMO में लगाई गुहार

रांची के नगड़ी से 22 अक्टूबर को मिली महिला की लाश और बरियातू से 18 अक्टूबर को लापता हुई विवाहिता के मामले में पुलिस की लापरवाही को लेकर पीएमओ और सीएम जनसंवाद में शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत जामताड़ा निवासी जयप्रकाश सिंह ने की है। वे कुसुम विहार रोड नंबर चार स्थित कौशल्या अपार्टमेंट से गायब रूपा रंजन के पिता हैं। उन्होंने शिकायत में कहा है कि उनकी लापता बेटी और नगड़ी में मिली लाश का कनेक्शन होने की संभावना पर भी बरियातू और नगड़ी थाने पुलिस अनदेखी कर रही है। न उनकी लापता बेटी का पता लगाया जा रहा, न ही हत्या कर फेंकी गई अज्ञात महिला की लाश की ही पहचान की गई है। जबकि बेटी के लापता रहने और लाश मिलने की घटना एक महीने से अधिक का समय बीत चुका है।


डीएनए रिपोर्ट का इंतजार कर रही बरियातू पुलिस

पिता के अनुसार वे अपनी बेटी की तलाश और न्याय के लिए भटक रहे हैं। जयप्रकाश के दावे के बाद नगड़ी पुलिस ने ही लाश और उनके पिता की डीएनए मिलान के लिए एफएसएल को सैंपल भेजा है। लेकिन न अबतक रिपोर्ट की कोई जानकारी मिली है, न ही उन्हें पुलिस कोई जानकारी ही दे रही है। जयप्रकाश सिंह का आरोप है कि बरियातू पुलिस एफएसएल रिपोर्ट पर अटकी है। पुलिस अगर पता लगाती, तो बेटी का कोई सुराग मिल पाता।

कद-काठी और पहनावा के आधार पर किया था दावा

नगड़ी में बंद बोरे में बरामद हुई महिला की लाश पर पिता जयप्रकाश सिंह का दावा है कि महिला की कद-काठी, रंग रूप और कपड़ों के पहनावा के आधार पर लाश पर बेटी रूपा के होने का दावा किया था। हालांकि लाश सड़-गल जाने और जला दिए जाने की वजह से पूरी तरह पहचान नहीं हो पाई थी। इस वजह से पुलिस ने डीएनए जांच के लिए एफएसएल भेजा है।


बेटी नहीं मिलने पर जताई थी हत्या का संदेह

जामताड़ा में रहने वाले रूपा के पिता जयप्रकाश सिंह ने बीते 21 अक्टूबर को बरियातू थाने में अपनी बेटी की हत्या का संदेह जाहिर करते हुए दहेज प्रताडऩा की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने पति राहुल व ससुरालवालों पर हत्या कर लाश को ठिकाने लगाने का दावा भी किया था। पिता ने कहा था कि शादी के बाद से उनकी बेटी को देहज के लिए प्रताडि़त किया जा रहा था। बेटा जन्म नहीं देने पर ज्यादा परेशान किया जा रहा था  चूंकि रूपा की केवल दो बेटियां है। इसबीच बीते 18 अक्टूबर को उन्हें कॉल कर दामाद राहुल व उसके पिता उदय रंजन ने बताया था कि उनकी बेटी घर से गायब है। मामले में रूपा के पति राहुल ने भी बरियातू थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

फाइल फोटो - रूपा रंजनBody:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.