रांची: जकी अहमद ने कहा कि बेटे को कहने के बावजूद मास्क नहीं पहन रहा है. इससे संक्रमण फैलने का खतरा है. बेटे पर कार्रवाई करें. इस शिकायत पर पुलिस ने पूरी गंभीरता दिखाई. बताए गए पते पर तुरंत पुलिस वहां पहुंची. हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी ज्ञान रंजन सिंह खुद पहुंचे और पिता से परेशानी पूछी. पिता के सामने बेटे को बुलवाया गया. इसके बाद ऑनस्पॉट समाधान करते हुए मास्क पहनने की हिदायत दी गई.
उन्होंने कहा कि पिता की बात नहीं मानी तो संक्रमण फैलाने के जुर्म में एफआइआर दर्ज की जाएगी. बताते चलें कि हिंदपीढ़ी में अब लोग जागरुक होते दिखाई दे रहे हैं. अलग-अलग इलाकों में मेडिकल और पुलिसकर्मियों पर फूल बरसाए जा रहे हैं. वहीं, शनिवार की सुबह हिंदपीढ़ी के एक व्यक्ति ने डायल 100 पर कॉल कर बताया कि उसके पेट में दर्द है. उसने आग्रह किया कि उसका कोविड-19 टेस्ट करवा दिया जाए. हालांकि पुलिस ने इसकी शिकायत पर मेडिकल सुविधा पहुंचाई.
उसके घर मेडिकल की टीम भेजी गई. टीम ने जांच कर उसे दवा दी. इन दिनों डायल-100 पर लगातार कोविड-19 टेस्ट के लिए कॉल किए जा रहे हैं. कॉल करने वाले खुद कोरोना के लक्षण बताकर टेस्ट करवाने का आग्रह कर रहे हैं. ऐसे फोन कॉल पर अबतक तीन दर्जन से ज्यादा लोगों का कोविड टेस्ट करवाया जा चुका है. इन कॉल्स पर पुलिस त्वरित कार्रवाई कर रही है. कॉल करने वालों को प्रोत्साहित भी किया जा रहा है.