रांची: झारखंड के गिरिडीह में 3 बच्चों और उनकी मां की हत्या में पहली चार्जशीट सीआईडी ने दायर कर दी है. सीआईडी ने अपनी प्रारंभिक जांच में यह पाया कि विवाहेत्तर संबंध के आरोप में रवींद्र यादव ने अपने तीन बेटों को एक बक्से में बंद कर आग लगा दी थी. इससे उसके बेटों जिनकी उम्र पांच साल, तीन साल और नौ माह थी सभी कि मौत हो गई थी. वहीं, घटना के वक्त ही पति की प्रताड़ना से तंग आकर रवींद्र की पत्नी ने भी खुद को आग के हवाले कर दिया था.
सीआईडी ने पति, सास, ननद, ननदोई समेत 6 पर की चार्जशीट
सीआईडी ने जांच के बाद इस मामले में मृतका के पति रवींद्र यादव, जेठ सीताराम यादव, सीताराम की पत्नी रीना देवी, ननद जगिया देवी, ननदोई बसंत यादव और मृतक की सास के खिलाफ चार्जशीट दायर की है. पहले से ही सभी आरोपी जेल में बंद हैं. सीआईडी एडीजी अनिल पालटा के अनुसार शुरुआती जांच में 3 बच्चों की हत्या की पुष्टि हुई है. इसी आधार पर सीआईडी ने चार्जशीट दायर की है. आगे भी जांच जारी रहेगी, उसके बाद सप्लीमेंट्री चार्जशीट भी दायर होगी.
इसे भी पढ़ें- धनबादः वारंटी की पत्नी ने पुलिस पर लगाया अभद्र व्यवहार का आरोप, DSP ने जांच की कही बात
मोबाइल को जांच के लिए भेजा गया है सेंट्रल एफएसएल
मृतक की ओर से मृत्युपूर्व दिए बयान को एक मोबाइल में रिकार्ड किया गया था. वीडियो की सत्यता की जांच के लिए मोबाइल को सेंट्रल एफएसएल भेजा गया है. वहीं, चार अन्य मोबाइल भी जांच के लिए वहां भेजे गए हैं.
मौत के पहले दिया था बयान
मौत के कुछ घंटे पहले दिए बयान में भी रवींद्र की पत्नी ने बताया था कि उसके तीन बेटों को पति ने जलाकर मार दिया था. इसके बाद उसने खुद को आग लगा ली थी. जानकारी के मुताबिक, रवींद्र यादव रांची में रहकर टैक्सी चलाता था. लॉकडाउन में गिरिडीह के परसन स्थित खुर्द गांव लौटने के बाद रवींद्र को पत्नी पर विवाहेत्तर संबंध को लेकर शक हुआ. इसके बाद वह बार बार पत्नी को यह कहकर प्रताड़ित करता था कि उससे जनमें तीनों बच्चे उसके नहीं हैं.