रांची,बेड़ोः रांची जिला के लापुंग प्रखंड स्थित सरकारी धान क्रय केंद्र में किसानों ने जमकर हंगामा किया. धान बिक्री के तीन महीने बाद भी पैसा नहीं मिलने आक्रोशित दर्जनों किसानों ने बुधवार को लापुंग लैम्पस में धान उठाव करने आए वाहन को रोक दिया और धरने पर बैठ गए.
इसे भी पढ़ें- कोरोना संक्रमित पिता से मिलकर लौट रहा था बेटा, सड़क हादसे में हुई मौत
किसानों ने कहा कि जब तक बेचे गए धान का पैसे का भुगतान नहीं हो जाता, अब यहां से धान उठाने नहीं दिया जाएगा. लैम्पस में तालाबंदी करने की बात कहीं. अभी तक 96 किसानों को एक भी किश्त की राशि नहीं मिला है, जिससे किसान परेशान हैं. किसानों की ओर से ट्रक रोकने की जानकारी मिलने पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी विजय रंजन तिर्की और गोदाम मैनेजर सौरभ सिन्हा ने पहुंच कर किसानों को आश्वासन दिया.
वो जिला आपूर्ति पदाधिकारी के पास बातकर यथा शीघ्र भुगतान कराने का प्रयास करेंगे. जिसके बाद किसानों ने ट्रक को जाने दिया. मौके पर मुखिया जयंत बारला, अध्यक्ष बुद्धनाथ लोहरा, सचिव परमेश्वर साहू के अलावा दर्जनों किसान मौजूद रहे.