रांची: राजधानी के चान्हो-पतरातू गांव में लखन महतो नामक किसान ने अपने कुएं में कूदकर दी जान. ग्रामीणों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि मनरेगा योजना के तहत चान्हो-पतरातू गांव निवासी लखन महतो ने साल 2017-18 को एक कुएं का निर्माण किया. एक साल से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी किसान को करीब 1लाख15हजार 9 सौ 36रुपये का भुगतान नहीं किया गया.
इसको लेकर लखन हमेशा मानसिक तनाव में रहने लगा. लखन ने कई बार भुगतान की रकम को लेकर उपायुक्त और पंचायत के लोगों को भी लिखा. हालांकि किसी ने भी उसकी कोई मदद नहीं की. इससे आजीज होकर लखन ने अपनी जान दे दी.