ETV Bharat / city

झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष का बनाया फर्जी फेसबुक अकाउंट, लोगों से ठगी करने की कोशिश

झारखंड में साइबर क्राइम कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधियों का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि वे पुलिस के अधिकारियों की भी फेक आईडी बनाकर लोगों से ठगी कर रहे हैं. इसमें अब झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश पांडे का भी नाम जुड़ गया है.

President of Jharkhand Police Mens Association
President of Jharkhand Police Mens Association
author img

By

Published : Aug 23, 2022, 10:29 PM IST

रांची: झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश पांडे (President of Jharkhand Police Men's Association) का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर ठगी का प्रयास (Fraud attempt by creating fake Facebook account) किया जा रहा है. जिसकी लिखित शिकायत राकेश पांडे ने कोतवाली थाने में दर्ज करवाई है. राकेश पांडे ने बताया उनका फेसबुक अकाउंट के मैसेंजर से नाम और फोटो का प्रयोग कर मेरे फ्रेंड को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर गूगल पे के माध्यम से नंबर देकर पेमेंट करने की बात कही जा रही है.

ये भी पढ़ें: पलामू डीसी के नाम पर बनाया गया फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट, जांच में जुटी पुलिस

झारखंड में साइबर अपराधी लोगों के साथ ठगी करने के लिए नए नए हथकंडे अपना रहे हैं. साइबर अपराधियों का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि वे बड़े पुलिस अधिकारियों की फेक आईडी बना कर लोगों से ठगी कर रहे हैं. साइबर अपराधियों ने झारखंड पुलिस में एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश पांडे की फेक फेसबुक आई बनाकर लोगों से पैसों की मांग की. मामले की गंभीरता को देखते हुए झारखंड पुलिस में एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश पांडे ने साइबर ठगों के बारे में पुलिस को तत्काल सूचना दे दी है. पुलिस दर्ज कर जांच में जुट गई है.

इससे पहले भी झारखंड में पलामू डीसी शशि रंजन के नाम पर फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाया गया है. इस फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट (Fake WhatsApp account of Palamu DC) से कई अधिकारी और लोगों को मैसेज कर ठगने का प्रयास किया गया है. इसके अलावा पलामू कमिश्नर जटाशंकर चौधरी और गुमला डीसी का फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाया गया है और कई अधिकारियों सहित आम लोगों को मैसेज भेजा गया.

फेसबुक क्लोनिंग से बचाव के लिए अब आम लोग भी एक खास तरह का मैसेज भी भेज रहे हैं. जिसमें लोग यह बता रहे है कि उन्होंने अपनी दूसरी एकाउंट नहीं बनायी. फेसबुक फ्रेंड्स को मैसेज भेज कर बताया जा रहा है कि किसी दूसरे फेसबुक एकाउंट के मैसेंजर से पैसे मांगे जा रहे हों, तो उसे पैसे न दें.

अगर आपकी फेसबुक आईडी की क्लोनिंग होने पर तत्काल इसकी जानकारी साइबर थाने को दें. फेक आईडी के लिंक के खिलाफ अधिक से अधिक रिपोर्ट करें, ताकि फेसबुक की ओर से भी फर्जी आईडी के निलंबन की कार्रवाई हो.

रांची: झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश पांडे (President of Jharkhand Police Men's Association) का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर ठगी का प्रयास (Fraud attempt by creating fake Facebook account) किया जा रहा है. जिसकी लिखित शिकायत राकेश पांडे ने कोतवाली थाने में दर्ज करवाई है. राकेश पांडे ने बताया उनका फेसबुक अकाउंट के मैसेंजर से नाम और फोटो का प्रयोग कर मेरे फ्रेंड को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर गूगल पे के माध्यम से नंबर देकर पेमेंट करने की बात कही जा रही है.

ये भी पढ़ें: पलामू डीसी के नाम पर बनाया गया फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट, जांच में जुटी पुलिस

झारखंड में साइबर अपराधी लोगों के साथ ठगी करने के लिए नए नए हथकंडे अपना रहे हैं. साइबर अपराधियों का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि वे बड़े पुलिस अधिकारियों की फेक आईडी बना कर लोगों से ठगी कर रहे हैं. साइबर अपराधियों ने झारखंड पुलिस में एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश पांडे की फेक फेसबुक आई बनाकर लोगों से पैसों की मांग की. मामले की गंभीरता को देखते हुए झारखंड पुलिस में एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश पांडे ने साइबर ठगों के बारे में पुलिस को तत्काल सूचना दे दी है. पुलिस दर्ज कर जांच में जुट गई है.

इससे पहले भी झारखंड में पलामू डीसी शशि रंजन के नाम पर फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाया गया है. इस फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट (Fake WhatsApp account of Palamu DC) से कई अधिकारी और लोगों को मैसेज कर ठगने का प्रयास किया गया है. इसके अलावा पलामू कमिश्नर जटाशंकर चौधरी और गुमला डीसी का फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाया गया है और कई अधिकारियों सहित आम लोगों को मैसेज भेजा गया.

फेसबुक क्लोनिंग से बचाव के लिए अब आम लोग भी एक खास तरह का मैसेज भी भेज रहे हैं. जिसमें लोग यह बता रहे है कि उन्होंने अपनी दूसरी एकाउंट नहीं बनायी. फेसबुक फ्रेंड्स को मैसेज भेज कर बताया जा रहा है कि किसी दूसरे फेसबुक एकाउंट के मैसेंजर से पैसे मांगे जा रहे हों, तो उसे पैसे न दें.

अगर आपकी फेसबुक आईडी की क्लोनिंग होने पर तत्काल इसकी जानकारी साइबर थाने को दें. फेक आईडी के लिंक के खिलाफ अधिक से अधिक रिपोर्ट करें, ताकि फेसबुक की ओर से भी फर्जी आईडी के निलंबन की कार्रवाई हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.