रांची: प्रदेश में सरकार का नेतृत्व कर रही झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक 14 मार्च को होगी. राजधानी के हरमू स्थित सोहराय भवन में बैठक 14 मार्च को दिन के 10:30 बजे आयोजित की जाएगी.
![JMM, Jharkhand Mukti Morcha, JMM Central Committee Meeting, Shibu Soren, Hemant Soren, जेएमएम, झारखंड मुक्ति मोर्चा, जेएमएम केंद्रीय समिति की बैठक, शिबू सोरेन, हेमंत सोरेन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6132589_jmm.jpg)
पार्टी के सभी जिला अध्यक्ष और जिला सचिव भी मौजूद रहेंगे
इस बाबत पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि बैठक में पार्टी के सभी जिला अध्यक्ष और जिला सचिव भी मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि बैठक में मूल रूप से वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति को लेकर चर्चा होगी. साथ ही पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर भी बैठक में चर्चा होगी.
ये भी पढ़ें- जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की हुई है मौत, मृतक के परिजनों से मिले बाबूलाल मरांडी
सांगठनिक स्थिति पर विचार-विमर्श होगा
विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि सांगठनिक स्थिति पर विचार-विमर्श भी होगा. इसके अलावा कुछ और बिंदुओं पर चर्चा होगी. बता दें कि प्रदेश में झारखंड मुक्ति मोर्चा की अगुवाई में महागठबंधन की सरकार का गठन हुआ है. झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्रित्व में सरकार बनी है. जिसमें कांग्रेस और राजद घटक दल के रूप में शामिल हैं.