रांचीः पीएम नेरेंद्र मोदी अपना 72वां जन्मदिन (PM Narendra Modi birthday) मना रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर झारखंड बीजेपी की ओर से प्रदर्शनी लगाई गई है (Exhibition On PM Narendra Modi Birthday). प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने किया. दीपक प्रकाश ने कहा कि मोदी जी ने देश के विकास में दिन रात लगे हैं. आज देश में समावेशी विकास हो रहा है और इसका डंका विदेशों में भी बज रहा है.
यह भी पढ़ेंः PM Narendra Modi Birthday: राज्यपाल और सीएम हेमंत सोरेन ने दी PM मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं, देखें क्या लिखा
झारखंड बीजेपी पीएम मोदी के जन्मदिन को खास तरीके से मना रही है. 17 सितंबर यानी शनिवार को पीएम मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. मुख्य कार्यक्रम प्रदेश भाजपा मुख्यालय में हुआ, जहां पीएम मोदी के जीवन चरित्र और उनकी उपलब्धि पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई है. इस प्रदर्शनी का उदघाटन प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश, संगठन महामंत्री कर्मवीर और राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने किया. दीपक प्रकाश ने कांग्रेस पर निशाना साधा और पीएम मोदी के कृतित्व की सराहना की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का जीवन उपलब्धियों से भरा है, जो हम सबों के लिए अनुकरणीय है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के जन्मदिन को सभी भाजपा कार्यकर्ता राज्यभर में अलग अलग तरीके से सेवा भाव के जरिए मना रहे हैं.
सेवा पखवाड़ा के तहत बीजेपी पीएम मोदी के जन्मदिन से कार्यक्रमों का श्रृंखला खड़ी कर रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि कार्यक्रमों का श्रृंखला बूथ स्तर, मंडल स्तर, जिला स्तर और प्रदेश स्तर तक होगा. यह कार्यक्रम आज से 2 अक्टूबर तक आयोजित किये जायेंगे. इस दौरान रक्तदान, प्रदर्शनी, स्वास्थ्य शिविर, कृत्रिम अंग लगाने, विचारगोष्ठी और जल संरक्षण जैसे विषयों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत विभिन्न राज्यों के फूड स्टॉल लगाया जायेगा.