रांची: कोरोना महामारी को लेकर पूरे झारखंड में लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन की अवधि में कोई भी बिना वजह अपने घरों से बाहर नहीं निकल सकता है. लेकिन राजधानी रांची की पुलिस इस दौरान खासी परेशान है. हर दिन उन्हें ऐसे लोगों का सामना करना पड़ रहा है, जो बिना किसी वजह के ही अपने घरों से बाहर निकल जा रहे हैं. नतीजा पुलिस को उनके साथ कड़ाई से पेश आना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- जानिए कैसे होता है कोरोना का टेस्ट, कितने देर में पूरी होती है जांच
पुलिस समझाने में व्यस्त
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार पुलिस कार्रवाई भी कर रही है. लेकिन इसके बावजूद लोग तरह-तरह के बहाने बनाकर सड़कों पर निकल जा रहे हैं और पुलिस के सामने मुसीबत खड़ी हो जा रही है. हालांकि, कोशिश की जा रही है कि लोगों को समझा-बुझाकर ही उन्हें वापस भेज दिया जाए, ताकि कानूनी कार्रवाई न करना पड़े.