रांची: राज्य सरकार द्वारा संचालित आकांक्षा कोचिंग सेंट्रल में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है इस परीक्षा के लिए राजधानी रांची में 34 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. बताते चलें कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से यह परीक्षा आयोजित की जाती है. इस परीक्षा के साथ-साथ मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृति योजना के तहत दाखिला लेने के लिए भी परीक्षाएं 20 सेंटर में आयोजित की जा रही है.
6100 परीक्षार्थी दे रहे हैं परीक्षा:आकांक्षा में एडमिशन के लिए राजधानी रांची के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 6100 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. बताते चलें कि इस प्रवेश परीक्षा में 120 नंबर के सवाल फिजिक्स केमेस्ट्री गणित के पूछे जाते हैं. मेरिट के आधार पर आर्थिक रूप से कमजोर सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों का नामांकन इस कोचिंग सेंटर में किया जाता है. जहां निशुल्क पठन-पाठन के साथ-साथ रहने खाने की भी व्यवस्था है बच्चों के लिए इस कोचिंग संस्थान में दी गई है. इस बार आकांक्षा कोचिंग सेंटर में इंजीनियरिंग मेडिकल के साथ-साथ क्लेट की प्रतियोगिता परीक्षा की भी तैयारी करवाई जाएगी और इसके लिए भी एडमिशन की प्रक्रिया संचालित की जा रही है. वही मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृति योजना में लाभ लेने के लिए रांची के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित परीक्षा में 8044 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं.
यूपीएससी की भी परीक्षा: वहीं राजधानी रांची के एक परीक्षा केंद्र गोसनर कॉलेज में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) अभियंत्रण सेवा मुख्य परीक्षा रविवार को आयोजित की जा रही है. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित हो रही है. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से 12:00 बजे तक ली गई. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा 2 बजे से शुरू होकर 5 बजे तक आयोजित करने का समय निर्धारित किया गया है. बताते चलें कि इस परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्र के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा जारी की गई है. जो कि सुबह 6 से रात 8 बजे तक प्रभावी रहेगा.