लातेहार: जिले में इस वर्ष धान की बंपर खेती हुई है. इससे किसान काफी उत्साहित हैं. धान की कटाई का कार्य भी तेजी से किसानों के द्वारा किया जा रहा है. किसानों को उम्मीद है कि सरकार इस बार उनके फसल की अच्छी कीमत देगी.
दरअसल, लातेहार जिले में पिछले 3 वर्षों से सुखाड़ के कारण किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन इस बार मौसम ने किसानों का साथ दिया, जिससे 3 वर्षों के बाद किसानों के खेतों में धान की बंपर खेती हुई है. स्थानीय किसान अमिता देवी, फूलमनिया देवी, मनोज भगत आदि ने बताया कि कई वर्षों के बाद इस बार धान की काफी अच्छी पैदावार हुई है.
किसानों का कहना है कि इस वर्ष भी शुरुआत में कम बारिश होने के कारण किसान निराश हो गए थे. लेकिन बाद में मौसम ने साथ दिया और लगातार बारिश होने के कारण काफी अच्छी पैदावार हुई. किसानों ने कहा कि धान की कटाई आरंभ है. खाने के लिए अनाज रखने के बाद बाकी धान को बेच देंगे. इसके साथ ही किसानों को अभी यह चिंता है कि उनके फसलों की अच्छी कीमत मिल पाएगी या नहीं.
सरकारी रिकॉर्ड में 98% से अधिक हुई थी धान रोपनी
सरकारी आंकड़े के अनुसार लातेहार जिले में इस वर्ष 98 प्रतिशत से अधिक धान रोपनी हुई थी. धान रोपनी के बाद लगातार हुई अच्छी बारिश के कारण धान की सिंचाई होती रही, जिससे काफी अच्छा उत्पादन हुआ. लातेहार जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेश कुमार सिंह भी कहते हैं कि लातेहार जिले में इस वर्ष काफी अच्छी खेती हुई है.
15 दिसंबर से शुरू होंगे धान क्रय केंद्र
इधर लातेहार जिले में 15 दिसंबर से सरकार के द्वारा धान क्रय केंद्र की शुरुआत की जाएगी. जिला प्रशासन के द्वारा धान क्रय केंद्र के लिए सभी तैयारियां पूरी की जा रही है. जानकारी के अनुसार अब तक जो सूचना मिली है उसके तहत किसानों को प्रति क्विंटल धान की कीमत लगभग 2400 रुपए मिलेगी. हालांकि किसानों को उम्मीद है कि वर्तमान की राज्य सरकार ने चुनाव के समय जो घोषणा की थी यदि उसे लागू किया जाता है तो धान की कीमत 3200 रुपए प्रति क्विंटल की दर से मिलेगी, जिससे उन्हें काफी लाभ होगा.
ये भी पढ़ें- देवघर में 15 दिसंबर से शुरू होगी धान खरीद, किसानों को जागरूक करने के लिए उपायुक्त ने दिए आवश्यक निर्देश
ट्रैक्टर के इंजन से निकली चिंगारी ने मचाई तबाही, थ्रेसर मशीन के साथ धान की फसल जलकर राख
इस साल अच्छे मानसून की वजह से धान की बुआई सामान्य से अधिक, बेहतर पैदावार की उम्मीद - Good Monsoon