रांचीः झारखंड लैंड म्यूटेशन बिल 2020 का पूर्व भू-राजस्व और भूमि सुधार मंत्री अमर कुमार बाउरी ने विरोध किया है. उन्होंने झारखंड में जमीन लूटने का मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया है. उन्होंनेे कहा कि इस बिल से हेमंत सरकार की मंशा साफ होती है.
मुख्यमंत्री पर जमीन लूट के विषय पर लगे आरोप पर अमर कुमार बाउरी ने कहा कि इस मामले में एसआईटी की जांच रिपोर्ट आ चुकी है और वहां जांच रिपोर्ट मुख्यमंत्री के हाथों में ही है. 6 महीने पहले इस मामले पर कार्रवाई हो जानी थी लेकिन आज 6 महीने बीत जाने के बाद भी उस पर किसी प्रकार की कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है. क्योंकि यह पूरा मामला विभागीय कार्यवाही का है और वह विभागीय मुख्यमंत्री के हाथ में है. उन्हीं के हाथ में जांच रिपोर्ट भी है. ऐसे में इसका रिजल्ट क्या होगा यह आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन इतना तय है कि झारखंड लैंड म्यूटेशन बिल 2020 इसी लूट का एक आगाज है.