रांचीः कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए मास्क की उपयोगिता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कई महत्वपूर्ण गाइडलाइंस जारी किए हैं, लेकिन उसके बावजूद भी राजधानी के कई स्थानों पर लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं. ईटीवी ने जब इसको लेकर राजधानी के विभिन्न जगहों पर लोगों से जानने की कोशिश की तो कई लोगों ने मास्क को लेकर अपनी राय देते हुए कहा कि निश्चित रूप से मास्क जरूरी है, लेकिन राजधानी में आज भी कई लोग मास्क का उपयोग नहीं करते नजर आ रहे हैं.
राजधानी के बरियातू निवासी बतातें हैं कि जबसे राजधानी में संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, तब से मास्क का उपयोग करना बेहद ही जरूरी है, लेकिन आज भी कई लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं जिस वजह से खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. वहीं गाड़ी चालक चंद्रभूषण शाव बताते हैं कि कई बार गाड़ी चलाने के दरमियान कई ऐसे मजदूरों से मुलाकात होती है जो पिछले कुछ दिनों में बाहर से आए हैं और वैसे मजदूर भी मास्क और सेनिटाइजर का उपयोग नहीं कर रहे हैं निश्चित रूप से यह खतरा को बढ़ावा देता है अब ऐसे में जरूरी है कि सरकार मास्क को लेकर कड़े नियम लागू करें अन्यथा आने वाले समय में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जाएगी.
ये भी पढ़ें- रिम्स में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का हर्निया का ऑपरेशन सफल, कंप्लीट बेड रेस्ट की मिली सलाह
वहीं, लोगों का कहना है कि वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में लोग मास्क का उपयोग काफी कम कर रहे हैं जो खतरे को लगातार आमंत्रण दे रहा है. रांची के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से प्रतिदिन लोग कई महत्वपूर्ण कामों से शहर पहुंचते हैं और शहर से अपना काम पूरा करके देर शाम रांची के कई ग्रामीण क्षेत्रों में वापस जाते हैं. इसीलिए ऐसे में जरूरी है कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में भी जिला प्रशासन एवं ग्राम प्रशासन की मदद से ज्यादा से ज्यादा लोगों को मास्क का उपयोग कराएं, ताकि संक्रमण पर रोक लगाई जा सके. वहीं रिम्स के पूर्व निदेशक और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ बीएल शेरवाल ने भी मास्क को संक्रमण पर रोक लगाने के लिए बेहतर विकल्प बताया है और मास्क संक्रमण की रोक में काफी कारगर साबित हो रहा है. इसीलिए मास्क का उपयोग करना प्रत्येक व्यक्ति के लिए बहुत ही जरूरी है.