रांची: राजधानी के बड़ा तालाब घाट पर बड़ी संख्या में छठ व्रती भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए पहुंचते हैं. चुंकि तालाब की गहराई बहुत है. लिहाजा, किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए एनडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है.
एनडीआरएफ के बोट से पूरे तालाब का चक्कर लगाते हुए हमारे वरिष्ठ सहयोगी राजेश कुमार सिंह ने एनडीआरएफ के पदाधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ताओं से बात की. एनडीआरएफ के एसके सिंह ने कहा कि बड़ा तालाब में दो बोट तैनात किए गये हैं. इसके अलावा 15 जवान रहेंगे. सामाजिक कार्यकर्ता शमशेर आलम और महावीर मंडल के जय सिंह यादव ने कहा कि कोरोना की चुनौती अभी खत्म नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें: देवघरः छठ व्रती डूबते सूर्य को आज देंगे अर्घ्य, पूजा समितियों ने सजाए छठ घाट
लोक आस्था के महापर्व छठ का निर्वहन भी किया जाना है. इसलिए दोनों सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आग्रह किया है कि छठ घाट पर कम से कम लोग पहुंचे, ताकि हैंड सेनेटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराते हुए अर्घ्य की प्रक्रिया पूरी कराई जा सके. आग्रह किया गया है कि वर्तमान हालात में बुजुर्ग, बीमार और 5 साल से कम उम्र के बच्चों को घाट पर लाने से परहेज करें. खास बात है कि इस बार छठ पर्व के दौरान सामाजिक संगठनों की जिम्मेदारी बढ़ गई है. सभी संगठन जिला प्रशासन के साथ तालमेल बनाकर व्यवस्था सुनिश्चित करने में लगे हुए हैं.