ETV Bharat / city

रायपुर से झारखंड के लिए निकले मजदूर पहुंचे सरगुजा, ईटीवी भारत से मांगी मदद - सरगुजा में फंसे ईटीवी भारत के लोग

लॉकडाउन में झारखंड के कई लोग दूसरे राज्यों में फंसे हैं. पिछने दिनों लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने के बाद रायपुर से एक जत्था साइकिल से अपने घर को निकल पड़े. लेकिन उन्हें भूख लगने पर और कोई सुविधा नहीं होने पर ईटीवी भारत के झारखंड डेक्स से संपर्क किया. जिसके बाद सरगुजा के संवाददाता ने उन मजदूरों की मदद की.

ETV bharat helped laborers trapped in Surguja of Chhattisgarh
ईटीवी भारत से मांगी मदद
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 9:42 PM IST

सरगुजा: कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन में बहोत से लोग अपने घरों तक पहुंचने के प्रयास में हैं, और ऐसे भटकते हुए लोगों की मदद ईटीवी भारत लगातार करता आ था है. रविवार को रायपुर से झारखंड जाने के लिये निकले कुछ मजदूरों की सहायता ईटीवी भारत ने की और बलरामपुर जिले के राजपुर जनपद के जनपद सदस्य मुकेश गुप्ता के द्वारा ग्राम बरियों में इन मजदूरों के खाने की व्यवस्था की गई.

ETV bharat helped laborers trapped in Surguja of Chhattisgarh
ईटीवी भारत से मांगी मदद

ये भी पढ़ें- जनता को नहीं होने देंगे किसी चीज की कमी, अधिकारियों का दिलाया जा रहा समस्याओं पर ध्यान: धीरज साहू

दरअसल रायपुर से झारखंड जाने के लिए 9 मजदूर साइकिल से निकल पड़े हैं और रविवार को मजदूरों का यह जत्था सरगुजा पहुंचा. यहां बलरामपुर जिले के परसा ग्राम में रुके मजदूरों को जब भूख लगी और खाने का कोई इंतजाम नहीं हुआ तब उन्होंने ईटीवी भारत के झारखंड डेस्क पर संपर्क किया. जिसके बाद झारखंड डेस्क ने सरगुजा रिपोर्टर को सूचित किया और ईटीवी भारत के सरगुजा रिपोर्टर ने मजदूरों से फोन पर बात कर उन्हें उनके रास्ते में पड़नेवाले गांव बरियों में भोजन की व्यवस्था कराई जनपद सदस्य मुकेश गुप्ता ने तत्काल इनके खाने की व्यवस्था की और गांव में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करते हुऐ सभी को भोजन कराया.

सरगुजा: कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन में बहोत से लोग अपने घरों तक पहुंचने के प्रयास में हैं, और ऐसे भटकते हुए लोगों की मदद ईटीवी भारत लगातार करता आ था है. रविवार को रायपुर से झारखंड जाने के लिये निकले कुछ मजदूरों की सहायता ईटीवी भारत ने की और बलरामपुर जिले के राजपुर जनपद के जनपद सदस्य मुकेश गुप्ता के द्वारा ग्राम बरियों में इन मजदूरों के खाने की व्यवस्था की गई.

ETV bharat helped laborers trapped in Surguja of Chhattisgarh
ईटीवी भारत से मांगी मदद

ये भी पढ़ें- जनता को नहीं होने देंगे किसी चीज की कमी, अधिकारियों का दिलाया जा रहा समस्याओं पर ध्यान: धीरज साहू

दरअसल रायपुर से झारखंड जाने के लिए 9 मजदूर साइकिल से निकल पड़े हैं और रविवार को मजदूरों का यह जत्था सरगुजा पहुंचा. यहां बलरामपुर जिले के परसा ग्राम में रुके मजदूरों को जब भूख लगी और खाने का कोई इंतजाम नहीं हुआ तब उन्होंने ईटीवी भारत के झारखंड डेस्क पर संपर्क किया. जिसके बाद झारखंड डेस्क ने सरगुजा रिपोर्टर को सूचित किया और ईटीवी भारत के सरगुजा रिपोर्टर ने मजदूरों से फोन पर बात कर उन्हें उनके रास्ते में पड़नेवाले गांव बरियों में भोजन की व्यवस्था कराई जनपद सदस्य मुकेश गुप्ता ने तत्काल इनके खाने की व्यवस्था की और गांव में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करते हुऐ सभी को भोजन कराया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.