रांची: झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड द्वारा बिजली की चोरी के रोकथाम को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है. इसी के मद्देनजर बुधवार को राज्य के विभिन्न जिलों में विद्युत चोरी करने वालों के विरुद्ध एक दिवसीय छापेमारी की गई. यह छापेमारी सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक चलाई गई.
25 नवंबर को हुई इस छापेमारी में ऊर्जा विभाग के द्वारा सबसे अधिक छापेमारी धनबाद जिले में की गई. धनबाद में कुल 756 जगहों पर छापेमारी की गई, जहां 129 लोगों पर मामला दर्ज किया गया, जिसमें 21 लाख 49 हजार रुपये का फाइन लगाया गया. वहीं, जमशेदपुर जिले में 483 जगह पर छापेमारी की गई, जिसमें 70 मामलों में एफआईआर दर्ज किया गया. इससे 25 लाख 58 हजार रुपये की वसूली की गई.
ये भी पढे़ं: मध्यप्रदेश सरकार 'भगवान' बिरसा मुंडा की जयंती मनाएगी, डगडौआ में बनवाएगी स्मारक
इसके अलावा डालटनगंज जिले में 416 जगह पर छापेमारी की गई, जिसमें 174 जगहों पर बिजली चोरी के मामले पाए गए, जिसमें जिले से कुल 21 लाख 40 हजार रुपए की वसूली की गई. रांची जिले से भी 70 मामले बिजली चोरी के पाए गए, जिसमें 19 लाख 80 हजार रुपए की वसूली ऊर्जा विभाग के द्वारा की गई है. इसके साथ ही उर्जा विभाग के द्वारा गुमला, चाईबासा, बोकारो, गढ़वा, दुमका, साहिबगंज, गिरिडीह, देवघर, हजारीबाग, रामगढ़, कोडरमा जिले में मिलाकर 4043 जगहों पर छापेमारी की गई, जिसमें 998 मामले दर्ज किए गए. इन सभी दर्ज किए गए मामले से दो करोड़ तीन लाख रुपए की वसूली उर्जा विभाग के द्वारा की गई.