रांची: नगर निगम ने राज्य के पहले स्ट्रीट फूड फेस्टिवल का आयोजन मोरहाबादी मैदान में किया. जिसका समापन सोमवार को कर दिया गया है. इस स्ट्रीट फूड फेस्टिवल में स्ट्रीट वेंडरों को स्टॉल आवंटन किए गए थे, जहां पर लगभग 40 तरह के व्यंजन परोसे गए थे.
यहां आने वाले लोग विभिन्न राज्य के प्रसिद्ध खाद्य सामग्रियों का लुफ्त उठाते नजर आए. तीन दिनों तक चलने वाला स्ट्रीट फूड फेस्टिवल समारोह का समापन सत्र के दौरान बीजेपी सांसद रामटहल चौधरी, विधायक जीतू चरण राम, रांची मेयर आशा लकड़ा, उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय, नगर आयुक्त मनोज कुमार सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे.
समापन सत्र के दौरान सांस्कृतिक रंगमंच का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न प्रकार के कलाकार रंगमंच के दौरान अपनी कला का प्रदर्शन करते नजर आए. मेले में स्वयं सहायता समूह की ओर से महिलाओं के द्वारा अपने उत्पादन चीजों का प्रदर्शन किया गया साथ ही मिट्टी आदि से बने बर्तन का भी प्रदर्शनी लगाया गया. इसके अलावे झारखंड में बनने वाले विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भी स्टॉल लगाया गया,जिसे मेले में आने वाले लोगों ने खूब सराहा.
इस स्ट्रीट फूड फेस्टिवल में कई फेमस फूड स्टॉल लगाया गया. जिसमें झारखंडी व्यंजन मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा. स्टोल में धुस्का, डुम्बु, पीठा, मडुवा रोटी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा. वहीं, महिलाओं ने कहा कि रांची नगर निगम और राज्य सरकार की ओर से इस तरह का आयोजन कर हम लोगों को अच्छा मौका मिला है कि अपने व्यंजनों को लोगों के सामने परोस सके है. सरकार की इस आयोजन से हम सभी काफी खुश है.