रांची: जिले में झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने बुंडू तमाड़ के विद्युतकर्मियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा कि 15 सितंबर से पहले इलेक्ट्रिकल सप्लाई एरिया रांची के विद्युतकर्मियों का एरियर और माहवारी भुगतान नहीं हुआ, तो हड़ताल पर जाना तय है.
उन्होंने कहा कि पूरे राज्य के सभी एरिया बोर्ड ट्रांसमिशन जोन में हालात ऐसे बने हुए हैं, जहां 2017 से कार्य कर रहे विद्युतकर्मियों को एरियर और माहवारी का सही तरीके से भुगतान नहीं हो पा रहा है. इसी को देखते हुए हमने इसकी शुरुआत इलेक्ट्रिकल सप्लाई एरिया रांची से की है, जिसके तहत रांची, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, खूंटी के विद्युतकर्मी जो लगभग 1,400 की संख्या में आते हैं. उन्होंने कहा है कि इसी तरह सभी एरिया बोर्ड और ट्रांसमिशन जोन में एक एक एरिया बोर्ड में आंदोलन किया जाएगा. ताकि विद्युतकर्मियों का बकाया राशि का भुगतान हो सके.
इसे भी पढ़ें- रेलवे का स्पष्टीकरण: एकमात्र महिला यात्री के लिए नहीं चलाई गई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस
अजय राय ने बताया कि पिछले 1 साल से ऊर्जा मुख्यालय से एरियर भुगतान का आदेश दिया गया था, बावजूद 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी विद्युतकर्मियों को उनका एरियर भुगतान नहीं हो पाया. वहीं, वार्ता में यह बात भी साफ हो गई कि अब तक एजेंसियों ने एरियर भुगतान का बिल भी जमा नहीं किया है, उन परिस्थितियों में नई एजेंसी को बहाल करना कहीं से सही नहीं होगा. ऐसी अवस्था में सबसे पहले पुरानी एजेंसी से सभी कर्मियों का अब तक का माहवारी भुगतान, ईपीएफ, ईएसआई का अवलोकन एनओसी डिवीजन स्तर पर करा लिया जाए. इसके बाद ही सभी कर्मियों का एरियर भुगतान हो, तभी कोई नई एजेंसी यहां काम कर सकती है.