रांची: झारखंड में बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए ऊर्जा विभाग प्रयासरत है. इसके साथ ही बिजली चोरी करने वाले पर भी नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई भी की जा रही है. इसी के मद्देनजर बुधवार को झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड की ओर से बिजली चोरी की रोकथाम को लेकर राज्यव्यापी छापेमारी की गई जिसमें 1,035 स्थानों पर ऊर्जा चोरी और अनाधिकृत भार के मामले पाए गए. इसको लेकर ऊर्जा विभाग ने चोरी करने वाले व्यक्तियों पर संबंधित थाने में मामला भी दर्ज कराया है.
जानकारी के अनुसार ऊर्जा विभाग की टीम ने राजधानी रांची में 475 जगहों पर छापेमारी की जिसमें 83 जगहों पर एफआईआर दर्ज किया गया है और 14 लाख 17 हजार रुपये का फाइन भी काटा गया. इसके अलावा जमशेदपुर, डाल्टनगंज में सबसे अधिक एफआईआर दर्ज किए गए जिसमें जमशेदपुर में 119 लोगों पर एफआईआर दर्ज किए गए हैं तो वहीं, डाल्टनगंज में 156 लोगों पर बिजली चोरी करने के मामले में एफआईआर दर्ज किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-छात्रा को पास कराने के नाम पर प्रोफेसर कर रहा था गंदी बात, एफआईआर दर्ज
बुधवार को पूरे राज्य में 3,568 जगह पर छापेमारी की गई जिसमें 1,035 जगहों पर बिजली चोरी के मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई. वहीं, पूरे राज्य में कुल 15 जिलों में ऊर्जा विभाग ने बिजली चोरी के बढ़ते मामले को देख कर फाइन काटा जिसमें एक करोड़ 63 लाख 92 हजार का फाइन काटा गया.
साथ ही सख्त आदेश दिये गए कि बिजली चोरी करना राज्य के राजस्व को घटा देने के बराबर है क्योंकि बिजली राज्य की संपत्ति है और इसके उपयोग के लिए लोगों को मूल्य चुकाना पड़ता हैं इसलिए जो भी शख्स ऊर्जा चोरी के मामले में पकड़ा जाता है वैसे लोगों पर ऊर्जा विभाग और जिला प्रशासन की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.