रांचीः धनबाद रेल मंडल के प्रधानखंता रेलवे स्टेशन पर हादसा होने की वजह से कुछ ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन किया गया है. इसमें दुमका रांची एक्सप्रेस और वर्द्धमान-हटिया मेमू पैसेंजर ट्रेन शामिल हैं.
पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद रेल मंडल के प्रधानखंता स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया. निर्माणाधीन अंडर पास पर बगल से गुजर रही मालगाड़ी के कारण नीचे मिट्टी भरभरा कर गिर गई. जिसमें 6 मजदूर दब गए. जिसमें से 2 मजदूर किसी तरह मिट्टी से बाहर निकल कर आ गए लेकिन 4 मजदूरों की जान चली गई.
घटना के बाद इस रूट से चलने वाली ट्रेनों पर इसका असर पड़ा है. इस वजह से रांची रेल मंडल से चलने वाली ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. रांची रेल मंडल की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन संख्या 13319 दुमका रांची एक्सप्रेस ट्रेन 13 जुलाई को परिवर्तित मार्ग आसनसोल आद्रा होकर चलेगी. ट्रेन संख्या 13503 वर्द्धमान-हटिया मेमू एक्सप्रेस 13 जुलाई को परिवर्तित मार्ग आसनसोल आद्रा होकर चलेगी.
इधर लिंक रैक के विलंब से चलने की वजह से 13404 भागलपुर रांची वनांचल एक्सप्रेस को री-शेड्यूल किया गया है. यह ट्रेन अपने निर्धारित समय 7:05 के जगह 10:00 बजे भागलपुर से प्रस्थान करेगी. वहीं लिंक रैक के विलंब से चलने की वजह से ट्रेन संख्या 18621 पटना-हटिया एक्सप्रेस 13 जुलाई को अपने निर्धारित समय 3:15 के स्थान पर 6:15 में पटना से प्रस्थान करेगी.