रांची: झारखंड में प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर शिक्षा को बेहतर हो साथ ही विद्यार्थियों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा मिले, इस दिशा में सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इस सिलसिले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने मुलाकात की और शैक्षिक गतिविधियों से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया.
सीएम हेमंत सोरेन के साथ मुलाकात में शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों एवं पारा शिक्षकों की मांगों और समस्याओं को लेकर विशेष रूप से चर्चा की. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे. इसके अलावा शैक्षणिक माहौल को बेहतर करने की दिशा में जो भी जरूरतें होंगी उसे पूरा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Para Teachers Manual: पारा शिक्षकों को शिक्षा मंत्री से मिला आश्वासन, 29 दिसंबर को होगी नियमावली की घोषणा
पिछले काफी दिनों से झारखंड के पारा शिक्षक आंदोलन कर रहे हैं. उनका कहना है कि बिहार के शिक्षक मित्रों की तर्ज पर झारखंड के पारा शिक्षक नियमावली लागू हो. इसे लेकर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने भी अपनी सहमति दे दी है. हालांकि अब तक इसे लागू नहीं किया गया है. कहा जा रहा है कि 29 दिसंबर 2021 को पारा शिक्षकों की नियमावली लागू करने की घोषणा की जाएगी.