रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जमशेदपुर के होटल अलकोर मामले में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट की धाराओं के तहत केस किया है. ईडी ने इस मामले में कोल्हान प्रमंडल के बड़े कारोबारी राजीव दुग्गल समेत पांच कारोबारियों को आरोपी बनाया है.
छापेमारी में हुआ था मामले का खुलासा
ईडी अधिकारियों के मुताबिक, अवैध मानव व्यापार के तहत अवैध तरीके से पैसे कमाने के मामले में एजेंसी ने मामला दर्ज किया है. दुग्गल के अलावा पुलिस ने इस मामले में जमशेदपुर के कारोबारी शरद पोद्दार, राहुल अग्रवाल, कोलकाता के ऐश्वर्य तारक सिंह, होटल अलकोर के संचालक धनंजय कुमार सिंह को आरोपी बनाया था.
ये भी पढ़ें- मॉनसून सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने बुलाई बैठक, विधायक ने भी रखी अपनी बातें
क्या है मामला
लॉकडाउन के दौरान जमशेदपुर के होटल अलकोर में बड़े कारोबारी देह व्यापार में संलिप्त थे. जमशेदपुर पुलिस ने होटल में छापेमारी कर लड़कियों और कुछ कारोबारियों को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद पूरा मामला काफी चर्चित हुआ था.