ETV Bharat / bharat

Jharkhand Election 2024: लालू यादव ने भाजपा पर साधा निशाना, यूपी के सीएम पर धार्मिक उन्माद फैलाने का आरोप

कोडरमा में राजद सुप्रीमो लालू यादव ने पार्टी प्रत्याशी सुभाष यादव के आवास पर मीडिया से बात की. यहां उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा.

rjd-chief-lalu-yadav-attacks-on-bjp-koderma
राजद सुप्रीमो लालू यादव (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 11, 2024, 3:21 PM IST

Updated : Nov 11, 2024, 4:21 PM IST

कोडरमा: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार करने आए राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सोमवार को कोडरमा से रवाना होने से पहले मीडिया से बात की. इस दौरान लालू प्रसाद यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. राजद प्रमुख लालू यादव दो दिन की चुनावी यात्रा के लिए रविवार को झारखंड आए थे.

सोमवार को मीडिया से बात करते हुए लालू यादव ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के बंटोगे तो कटोगे वाले बयान पर कहा कि यह सब फालतू बातें हैं. सीएम योगी इस तरह की बातें बोलकर बीजेपी के द्वारा धार्मिक उन्माद फैलाया जा रहा है. लालू यादव से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची दौरे को लेकर जब सवाल किया तो उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के झारखंड दौरे से कुछ होने वाला नहीं है. झारखंड में गठबंधन की सरकार बननी तय है.

कोडरमा में मीडिया के साथ बात करते लालू प्रसाद यादव (ईटीवी भारत)

कोडरमा से बिहार रवाना होने से पहले राजद प्रत्याशी सुभाष यादव और बरकट्ठा विधानसभा से जेएमएम प्रत्याशी जानकी यादव ने सोमवार सुबह राजद सुप्रीमो लालू यादव से बिशुनपुर रोड स्थित सुभाष यादव के आवास पर मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. इस मौके पर राजद सुप्रीमो लालू यादव ने दोनों प्रत्याशियों को जीत का मूल मंत्र भी दिया.

rjd-chief-lalu-yadav-attacks-on-bjp-koderma
लालू यादव के साथ बरकट्ठा प्रत्याशी जानकी यादव (ईटीवी भारत)

इस मौके पर कोडरमा प्रत्याशी सुभाष यादव ने कहा कि लगातार 5 सालों से उन्होंने जनता की सेवा की है और आज उन्हें लालू प्रसाद यादव का फिर से आशीर्वाद मिल गया है. वहीं बरकट्ठा प्रत्याशी जानकी प्रसाद यादव भाजपा प्रत्याशी अमित यादव पर निशान साधते हुए कहा कि पिछली बार निर्दलीय चुनाव लड़कर भाजपा में नहीं जाने की कसम खाई थी, लेकिन उन्होंने वहां की जनता के साथ धोखा किया है और अब भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

कोडरमा प्रत्याशी सुभाष यादव और बरकट्ठा प्रत्याशी जानकी यादव (ईटीवी भारत)

बता दें कि लालू प्रसाद यादव के किडनी ट्रांसफर के बाद बेड रेस्ट में हैं. इसके बावजूद वह पटना से झारखंड के कोडरमा में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. लालू यादव को सुनने और देखने के लिए हजारों की तादाद में लोग रविवार को मरकच्चो चुनावी सभा में पहुंचे थे. रात्रि विश्राम के बाद लालू यादव सोमवार को कोडरमा से बिहार के बेलागंज विधानसभा के लिए रवाना हो गए. वह बिहार के बेलागंज में राजद प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Assembly Elections 2024: कोडरमा में लालू यादव ने सुभाष यादव के लिए किया प्रचार, बीजेपी को उखाड़ फेंकने की अपील

Jharkhand Election 2024: पांच सौ साल भगवान राम टेंट में रहे, अब आपको भी इस टेंट से बाहर निकलना है- चिराग पासवान

कोडरमा और गढ़वा में तेजस्वी यादव की सभा, कहा- चाचा को हाईजैक किया, हेमंत को परेशान किया

कोडरमा: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार करने आए राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सोमवार को कोडरमा से रवाना होने से पहले मीडिया से बात की. इस दौरान लालू प्रसाद यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. राजद प्रमुख लालू यादव दो दिन की चुनावी यात्रा के लिए रविवार को झारखंड आए थे.

सोमवार को मीडिया से बात करते हुए लालू यादव ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के बंटोगे तो कटोगे वाले बयान पर कहा कि यह सब फालतू बातें हैं. सीएम योगी इस तरह की बातें बोलकर बीजेपी के द्वारा धार्मिक उन्माद फैलाया जा रहा है. लालू यादव से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची दौरे को लेकर जब सवाल किया तो उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के झारखंड दौरे से कुछ होने वाला नहीं है. झारखंड में गठबंधन की सरकार बननी तय है.

कोडरमा में मीडिया के साथ बात करते लालू प्रसाद यादव (ईटीवी भारत)

कोडरमा से बिहार रवाना होने से पहले राजद प्रत्याशी सुभाष यादव और बरकट्ठा विधानसभा से जेएमएम प्रत्याशी जानकी यादव ने सोमवार सुबह राजद सुप्रीमो लालू यादव से बिशुनपुर रोड स्थित सुभाष यादव के आवास पर मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. इस मौके पर राजद सुप्रीमो लालू यादव ने दोनों प्रत्याशियों को जीत का मूल मंत्र भी दिया.

rjd-chief-lalu-yadav-attacks-on-bjp-koderma
लालू यादव के साथ बरकट्ठा प्रत्याशी जानकी यादव (ईटीवी भारत)

इस मौके पर कोडरमा प्रत्याशी सुभाष यादव ने कहा कि लगातार 5 सालों से उन्होंने जनता की सेवा की है और आज उन्हें लालू प्रसाद यादव का फिर से आशीर्वाद मिल गया है. वहीं बरकट्ठा प्रत्याशी जानकी प्रसाद यादव भाजपा प्रत्याशी अमित यादव पर निशान साधते हुए कहा कि पिछली बार निर्दलीय चुनाव लड़कर भाजपा में नहीं जाने की कसम खाई थी, लेकिन उन्होंने वहां की जनता के साथ धोखा किया है और अब भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

कोडरमा प्रत्याशी सुभाष यादव और बरकट्ठा प्रत्याशी जानकी यादव (ईटीवी भारत)

बता दें कि लालू प्रसाद यादव के किडनी ट्रांसफर के बाद बेड रेस्ट में हैं. इसके बावजूद वह पटना से झारखंड के कोडरमा में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. लालू यादव को सुनने और देखने के लिए हजारों की तादाद में लोग रविवार को मरकच्चो चुनावी सभा में पहुंचे थे. रात्रि विश्राम के बाद लालू यादव सोमवार को कोडरमा से बिहार के बेलागंज विधानसभा के लिए रवाना हो गए. वह बिहार के बेलागंज में राजद प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Assembly Elections 2024: कोडरमा में लालू यादव ने सुभाष यादव के लिए किया प्रचार, बीजेपी को उखाड़ फेंकने की अपील

Jharkhand Election 2024: पांच सौ साल भगवान राम टेंट में रहे, अब आपको भी इस टेंट से बाहर निकलना है- चिराग पासवान

कोडरमा और गढ़वा में तेजस्वी यादव की सभा, कहा- चाचा को हाईजैक किया, हेमंत को परेशान किया

Last Updated : Nov 11, 2024, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.