रांचीः पूजा सिंघल प्रकरण की जांच में एक बार फिर ईडी की टीम रेस हो गई है. यह पहली बार है जब पूजा सिंघल प्रकरण में ईडी के दफ्तर में एक साथ आधा दर्जन से अधिक लोगों के साथ पूछताछ की जा रही है. शुक्रवार को चार जिलों के डीएमओ, दो डीटीओ और प्रेम प्रकाश सभी से एक साथ पूछताछ की जा रही है.
स्कूटी - बाइक से पहुचे डीएमओ, डीटीओः जब से पूजा सिंघल मामले की जांच का जिम्मा ईडी को मिला है, तब से ईडी दफ्तर पर सबकी नजर है. यही वजह है कि ईडी दफ्तर पहुंचने वाला चाहे डीएमओ हो डीटीओ हो या फिर प्रेम प्रकाश सभी छुपते छुपाते पहुंचे. कुछ डीएमओ और डीटीओ स्कूटी में फूल हेलमेट पहने ईडी कार्यालय आये. सभी के पास कई फाइलें भी थी.
दरअसल झारखंड सरकार के पूर्व खान सचिव निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल से जुड़े मामले में ईडी की जांच एक बार फिर से तेज हो गई है. गुरुवार को भी रांची स्थित ईडी कार्यालय में 4 जिलों के डीएमओ से पूछताछ की गई थी. साथ ही पल्स अस्पताल के वित्तीय लेनदेन की भी जांच की गई. गुरुवार को ईडी ने खूंटी के डीएमओ मो नदीम शमी, चाईबासा के डीएमओ निशांत अभिषेक, सरायकेला के डीएमओ सन्नी कुमार और चतरा के डीएमओ गोपाल कुमार दास से पूछताछ की थी. शुक्रवार को भी चारों डीएमओ से पूछताछ जारी है.
जानकारी के अनुसार पलामू और पाकुड़ के डीटीओ को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है. डीटीओ के द्वारा अवैध खनिज के परिवहन पर लगाम करने के लिए क्या कार्रवाई की गई, साथ ही मनी ट्रेल के पहलूओं पर इन अधिकारियों का बयान दर्ज कराया जा रहा है. इससे पहले ईडी ने पाकुड़, साहिबगंज, दुमका, हजारीबाग, रामगढ़, चतरा, सरायकेला, पश्चिमी सिंहभूम के डीएमओ से अबतक पूछताछ की है.
प्रेम प्रकाश से भी हो रही पूछताछः झारखंड के सत्ता के गलियारे में बेहद ऊंची पहुंच रखने वाले प्रेम प्रकाश को शुक्रवार को भी ईडी दफ्तर बुलाया गया है. उनसे भी पूछताछ जारी है. वहीं आज केनरा बैंक के अधिकारी भी ईडी के द्वारा मंगाए गए दस्तावेज को लेकर पहुंचे थे, दस्तावेज जमा कर अधिकारी वापस चले गए.