रांचीः आर्थिक मंदी, बढ़ती महंगाई और बेरोजगार की चिंता के बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को बजट पेश करेंगी. इस बजट पर झारखंड सहित देशभर की निगाहें टिकी है. जब अर्थव्यवस्था के तमाम आंकड़े सुस्ती की ओर इशारा कर रहे हों और जीडीपी विकास दर के एक दशक के निचले स्तर पर जाने का अनुमान हो, ऐसी स्थिति में बजट कैसा रहेगा ये बड़ा सवाल है? झारखंड के अर्थशास्त्री हरिश्वर दयाल ने केंद्रीय बजट 2020 को लेकर ईटीवी भारत के वरिष्ठ सहयोगी राजेश सिंह से एक्सक्लूसिव बात की. उन्होंने तमाम सेक्टर पर अपनी राय जाहिर की और कहा कि निवेश बढ़ाकर रोजगार सृजन किया जा सकता है. इसके साथ ही करों में राहत की उम्मीद भी की जा सकती है.
ये भी पढ़ें-बजट 2020: महिलाओं की उम्मीदें, कहा- बजट में महिलाओं को मिले प्राथमिकता
ये भी पढ़ें-बजट 2020 से है किसानों को काफी उम्मीद, कहा- कृषि लोन और बाजार की हो व्यवस्था
ये भी पढ़ें-आम बजट 2020 से खेल जगत को है काफी उम्मीद, संसाधनों के अभाव में दम तोड़ रही प्रतिभाएं
ये भी पढ़ें-बजट 2020: टैक्स कलेक्शन में भारी कमी के आसार