रांचीः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने मंगलवार को नई दिल्ली से झारखंड के सेवा कार्यों का ई-बुक 'सहिया' का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल में सेवा कार्यों का स्वर्णिम इतिहास बनाया है. उन्होंने कहा कि सहिया इस मिट्टी से जुड़ा हुआ सुंदर और प्यारा शब्द है जिसे पार्टी ने अपने सेवा कार्यों के ई-बुक का नाम दिया है. उन्होंने सेवा कार्य और ई-बुक निर्माण में लगे कार्यकर्ताओं को बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि पार्टी के निष्ठावान और समर्पित कार्यकर्ताओं ने बड़े कार्यों को सहज और सरल ढंग से धरातल पर उतारा है. पूरी दुनिया कोरोना से त्रस्त हैं. वहीं, अपने देश और प्रदेश में लाखों कार्यकर्ताओं ने अपने जान की बाजी लगाकर सेवा ही संगठन को साकार किया है.
ये भी पढ़ें-दो बच्चे की मां प्रेमी संग फरार, पति ने थाने में दिया आवेदन
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री और विधायक दल नेता बाबूलाल मरांडी ने लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं के किए गए सेवा कार्य की प्रशंसा शब्दों में नहीं की जा सकती है. ई-बुक के माध्यम से पार्टी के कार्यकर्ताओं के इस साहसिक कार्य को जान सके और भविष्य के संकट में इससे प्रेरणा ले सके, इसके लिये ऐसे डॉक्यूमेंटेशन की आवश्यकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश से पार्टी ने ऐतिहासिक कार्य किया है. उन्होंने कहा कि सेवा एक सतत चलने वाला कार्य है. जन जन को इस कार्य से जोड़ने की पहल करनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन पर आयोजित सेवा सप्ताह में यह जरूरत मंदों तक पहुंचाना है और समाज को प्रेरित भी करना है. आत्मनिर्भर भारत की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर झारखंड से ही आत्मनिर्भर भारत बनेगा. उन्होंने आह्वान किया कि अपनी जरूरत की चीजों में हम स्वदेशी उत्पाद का उपयोग करके छोटे-छोटे कारीगर, कामगार, मजदूर सबको बड़ी सहायता कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि विश्व को सहयोग के लिए मजबूत और आत्मनिर्भर, स्वाभिमानी, स्वावलंबी भारत होना आवश्यक है.
सेवा कार्यों की विवरणी रखते हुए प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने कहा कि कोरोना संकट के बीच लॉकडाउन में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के आह्वान और राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर प्रदेश भर में सेवा कार्यों की मिसाल पेश की है. प्रदेश के सभी 27 जिलों के 513 मंडलों में पार्टी की ओर से संचालित 148 सामुदायिक भोजनालय के माध्यम से 12 लाख 74 हजार लोगों को मोदी आहार परोसा गया, 3 लाख 961 परिवारों और 27 लाख जरूरत मंदों तक भोजन उपलब्ध कराया गया.
वहीं, विभिन्न प्रदेश में फंसे छात्रों ,मजदूरों में 16,900 तक सहायता पहुंचाई गई. पीएम केअर फंड में 5 करोड़ से ज्यादा राशि भेजी गयी. उन्होंने बताया कि महिला मोर्चा ने 21 लाख मास्क, 8.87 लाख सेनेटाइजर का वितरण किया. युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के प्रयास से प्रदेश में 9.46 लाख आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड कराए गए. कार्यकर्ताओं ने लौटते 2.59 प्रवासी मजदूरों के बीच 109 हाईवे रिलीफ कैंप के मध्यम से भोजन, पानी, चप्पल का वितरण किया. प्रदेश के 2,930 कॉरेंटाइन सेंटर में 1.24 लाख लोगों की सेवा की. उन्होंने कहा कि इस सहिया नामक ई-बुक में इन कार्यों का सचित्र और आंकड़ों सहित संग्रह किया गया है. उन्होंने कहा कि यह संग्रह आने वाली पीढ़ियों को लगातार प्रेरित करती रहेगी.