रांचीः दुमका की बेटी को (Dumka petrol incident) जिंदा जला देने का मामला काफी भयावह था. अब कोर्ट में इस मामले की सुनवाई शुरू हो गई. इस सुनवाई को अवरुद्ध करने को लेकर पीड़िता के पिता और गवाहों को धमकियां मिल रही हैं. इसको लेकर बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर डीजीपी से कहा कि इस मामले को गंभीरता से लें.
यह भी पढ़ेः दुमका पेट्रोल कांड में बंग्लादेशी युवक के हाथ होने का बीजेपी ने लगाया आरोप, जेएमएम ने कहा आरोप निराधार
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने झारखंड के डीजीपी को ट्वीट करके दुमका पेट्रोल कांड मामले में हस्तक्षेप करने की बात कही है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि एक तरफ न्यायालय इस मामले पर लगातार सुनवाई कर रही है. वहीं दूसरी तरफ एक ब्लॉगर द्वारा रोज धमकी भरा वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर गवाहों को डराने और मुकदमें को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है.
बाबूलाल मरांडी झारखंड के पुलिस महानिदेशक को लिखा है डीजीपी साहब इस मामले को गंभीरता से देखने की जरूरत है. कुछ शरारती तत्व के कारण दुमका के लोगों में असंतोष बढ़ रहा है. उन्होंने लिखा है कि ब्लॉगर रोज झारखंड के पुलिस महानिदेशक और मुंबई पुलिस के गलत नाम का इस्तेमाल कर धमकाने का काम कर रहा है. इसके साथ ही दुमका पेट्रोल कांड की पीड़िता के पिता को जेल भिजवाने की धमकी भी दी जा रही है. बाबूलाल मरांडी ने इससे पहले भी दुमका पेट्रोल कांड मामले में झारखंड पुलिस के अधिकारियों को ठीक से काम करने की नसीहत दे चुके हैं. साथ ही बाबूलाल मरांडी ने पीड़ित परिवार से भी जाकर मिले थे.