रांचीः राजधानी रांची का मौसम में बदलाव हुआ है और लगातार तेज आंधी और बारिश हो रही है. तेज आंधी की वजह से रांची रेलवे स्टेशन के तीन नंबर प्लेटफार्म का छज्जा उड़ गया. इस दौरान यात्रियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा.
इसे भी पढ़ें- लॉकडाउन में मटका का धंधा जोरों पर, छापेमारी में 26 लोग गिरफ्तार
कुछ महीने पहले ही रांची रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण हुआ है. कई महंगे महंगे उपकरण और फॉल सीलिंग स्टेशन पर लगाया गया है. काफी दिनों तक नवीनीकरण का काम चला. लेकिन रांची में आए तेज आंधी और बारिश की वजह से रांची रेलवे स्टेशन के तीन नंबर प्लेटफार्म का छज्जा टिक नहीं पाया और तेज हवा में उड़ गया.
इस दौरान वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफॉर्म पर लगी हुई थी. यात्रियों की आवाजाही भी काफी थी. इसी वजह से यात्रियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. लगभग आधे घंटे तक यात्री इधर-उधर भागते नजर आए.