ETV Bharat / city

डीएसपीएमयू प्रबंधन पर नामांकन में गड़बड़ी का आरोप, छात्र संघ ने वीसी को सौंपा ज्ञापन - University enrollment rules violation case

कोरोना महामारी के बावजूद इन दिनों नामांकन का दौर जारी है. राज्य के तमाम विश्वविद्यालयों के साथ-साथ डीएसपीएमयू में भी नामांकन हो रहा है. इधर डीएसपीएमयू छात्र संघ ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर नामांकन में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है. मामले को लेकर छात्र संघ ने विश्वविद्यालय के वीसी एसएन मुंडा को ज्ञापन भी सौंपा है.

University enrollment rules violation case
विश्वविद्यालय नामांकन नियमावली का उल्लंघन मामला
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 8:59 PM IST

रांचीः कोरोना महामारी के बावजूद इन दिनों नामांकन का दौर जारी है. राज्य के तमाम विश्वविद्यालयों के साथ-साथ डीएसपीएमयू में भी नामांकन हो रहा है. इधर डीएसपीएमयू छात्र संघ ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर नामांकन में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है मामले को लेकर छात्र संघ ने विश्वविद्यालय के वीसी एसएन मुंडा को ज्ञापन भी सौंपा है.

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी छात्र संघ की ओर से सचिव अमनदीप मुंडा के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर एसएन मुंडा का घेराव किया गया. छात्रों का आरोप है कि इस विश्वविद्यालय में स्नातक विषयों में नामांकन में भारी गड़बड़ियां है. विश्वविद्यालय नामांकन नियमावली का उल्लंघन किया गया है. आरक्षण की धज्जियां उड़ाई जा रही है. छात्र संघ का यह भी आरोप है कि विश्वविद्यालय ने विगत वर्ष मई 2019 विश्वविद्यालय के स्नातक और स्नातकोत्तर विषय में नामांकन के लिए नियमावली तैयार किया था. जिसमें आरक्षण के प्रावधान किए गए थे, लेकिन झारखंडी छात्रों को अब उस नियमावली के तरह आरक्षण नहीं मिल रहा है. जो सरासर गलत है और निंदनीय है. झारखंड समेत सभी राज्यों के लिए ऑनलाइन तरीके से नामांकन लिया जा रहा है. 50 सीट पर दूसरे राज्य के छात्रों को भी खुला नामांकन के लिए छूट दिया जा रहा है. इस मामले को लेकर अगर जल्द से जल्द संज्ञान नहीं लिया गया तो छात्र संघ जोरदार आंदोलन करेगा. मामले को लेकर राज्यपाल और सरकार को भी अवगत कराया जाएगा. बुधवार को छात्र संघ ने वीसी का घेराव किया और मामले को लेकर तत्काल संज्ञान लेने की मांग की गई.

ये भी पढ़ें- झारखंड में पिछले 24 घंटे में मानसून रहा सक्रिय, 29-30 अगस्त को कहीं हल्की और तेज बारिश की संभावना


छात्र संघ विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की है कि तमाम स्नातक और स्नातकोत्तर विषयों में कुल सीटों का 85 फीसदी सीट झारखंड के छात्रों के लिए सुरक्षित रखा जाए. उसके आधार पर नामांकन लिया जाए और वर्तमान सूची को तत्काल रद्द कर नई सूची बनाकर नामांकन लेना सुनिश्चित करें. हालांकि विश्वविद्यालय के वीसी ने भी विद्यार्थियों को मामले को लेकर आश्वासन दिया है साथ ही नियमावली के तहत एडमिशन कराने की बात भी कही है.

रांचीः कोरोना महामारी के बावजूद इन दिनों नामांकन का दौर जारी है. राज्य के तमाम विश्वविद्यालयों के साथ-साथ डीएसपीएमयू में भी नामांकन हो रहा है. इधर डीएसपीएमयू छात्र संघ ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर नामांकन में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है मामले को लेकर छात्र संघ ने विश्वविद्यालय के वीसी एसएन मुंडा को ज्ञापन भी सौंपा है.

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी छात्र संघ की ओर से सचिव अमनदीप मुंडा के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर एसएन मुंडा का घेराव किया गया. छात्रों का आरोप है कि इस विश्वविद्यालय में स्नातक विषयों में नामांकन में भारी गड़बड़ियां है. विश्वविद्यालय नामांकन नियमावली का उल्लंघन किया गया है. आरक्षण की धज्जियां उड़ाई जा रही है. छात्र संघ का यह भी आरोप है कि विश्वविद्यालय ने विगत वर्ष मई 2019 विश्वविद्यालय के स्नातक और स्नातकोत्तर विषय में नामांकन के लिए नियमावली तैयार किया था. जिसमें आरक्षण के प्रावधान किए गए थे, लेकिन झारखंडी छात्रों को अब उस नियमावली के तरह आरक्षण नहीं मिल रहा है. जो सरासर गलत है और निंदनीय है. झारखंड समेत सभी राज्यों के लिए ऑनलाइन तरीके से नामांकन लिया जा रहा है. 50 सीट पर दूसरे राज्य के छात्रों को भी खुला नामांकन के लिए छूट दिया जा रहा है. इस मामले को लेकर अगर जल्द से जल्द संज्ञान नहीं लिया गया तो छात्र संघ जोरदार आंदोलन करेगा. मामले को लेकर राज्यपाल और सरकार को भी अवगत कराया जाएगा. बुधवार को छात्र संघ ने वीसी का घेराव किया और मामले को लेकर तत्काल संज्ञान लेने की मांग की गई.

ये भी पढ़ें- झारखंड में पिछले 24 घंटे में मानसून रहा सक्रिय, 29-30 अगस्त को कहीं हल्की और तेज बारिश की संभावना


छात्र संघ विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की है कि तमाम स्नातक और स्नातकोत्तर विषयों में कुल सीटों का 85 फीसदी सीट झारखंड के छात्रों के लिए सुरक्षित रखा जाए. उसके आधार पर नामांकन लिया जाए और वर्तमान सूची को तत्काल रद्द कर नई सूची बनाकर नामांकन लेना सुनिश्चित करें. हालांकि विश्वविद्यालय के वीसी ने भी विद्यार्थियों को मामले को लेकर आश्वासन दिया है साथ ही नियमावली के तहत एडमिशन कराने की बात भी कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.