रांचीः महात्मा गांधी की तरह दिखने वाले मुंबई के डॉ शरद नयामपल्ली वर्षों से गांधी जी के विचारों और उनके मार्गदर्शन पर विश्व शांति का संदेश दे रहे हैं. देशभर के स्कूल, कॉलेजों और सैकड़ों रैलियों में इन्होंने महात्मा गांधी की वेशभूषा धारण कर लोगों के बीच गांधी के विश्व शांति संदेश को पहुंचाने का मिशन चलाया है.
मुंबई के रहने वाले डॉ शरद बताते हैं कि आज की युवा पीढ़ी को महात्मा गांधी के विचारों और मार्गदर्शन पर चलने की जरूरत है. जिस तरह से गांधी जी ने विश्व में शांति का संदेश दिया था. उसी राह पर वह भी निकल पड़े हैं. उन्होंने बताया कि न्यूजीलैंड की वर्ल्ड पीस ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा वर्ष 2008 में 2 अक्टूबर से 90 दिन के लिए चलाए गए. विश्व शांति संदेश कार्यक्रम में भी हिस्सा लेकर कई देशों में गांधी जी के शांति संदेश को पहुंचाने का काम किया है. जिसमें इंडिया के 25 लोगों ने हिस्सा लिया था और उस दौरान वर्ल्ड मार्च निकाली गई थी. उन्होंने इसके जरिए विश्व शांति का प्रयास किया था.
कार्यक्रम में 14 देश के लोग होंगे शामिल
वहीं, अब डॉ शरद वर्ल्ड पीस फ्रेंडशिप मिशन के नाम से शुरू होने वाले कार्यक्रम में जाने की योजना बना रहे हैं. जिसमें 14 देशों के लोग शामिल होंगे और उनके द्वारा आपसी सौहार्द्र का संदेश दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- आज बड़कागांव में LJP सांसद चिराग पासवान करेंगे चुनावी सभा को संबोधित, 6 सीटों पर धमक की तैयारी
पनोरमा कार्यक्रम में शरद करेंगे शिरकत
बता दें कि डॉ शरद मुंबई से ऑड्रे हाउस में आयोजित गांधी पनोरमा कार्यक्रम में शनिवार को हिस्सा लेने पहुंचे थे. जो 3 दिनों तक चलने वाला है और इसका उद्घाटन राज्य की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू द्वारा किया गया है.