सरायकेला: आदित्यपुर में जमशेदपुर के पूर्व सांसद सह कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया. यहां डॉ अजय ने अपनी ही सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि देश का संविधान सेकुलर है और किसी भी विशेष धर्म को तव्वजो नहीं दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने धर्म और राजनीति को एक साथ मिला दिया है जिससे स्थिति खराब हो गई है. उन्होंने उन्होंने अपनी ही सरकार की नियोजन निति पर भी सवाल उठाए.
ये भी पढ़ें: 'कौन है स्थानीय' विपक्ष का सवाल, सीएम ने कहा-जल्द मिलेगा जवाब
जमशेदपुर के पूर्व सांसद सह कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर अजय कुमार शनिवार को सरायकेला के आदित्यपुर पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेसी नेता अजय सिंह के आवास पर उनसे शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान डॉक्टर अजय ने झारखंड विधानसभा में नमाज के लिए विशेष कक्ष उपलब्ध कराने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और इसे गलत बताया. उन्होंने राज्य सरकार से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की.
वहीं, उन्होंने राज्य के नियोजन नीति पर भी सवाल उठाए. इसके अलावा सातवीं अनुसूची से मैथिली, मगही सहित अन्य भाषाओं को बाहर करने पर भी नाराजगी जताई है. उन्होंने बताया कि इससे राज्य के बड़े पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन नहीं हो सकेगा. सामान्य वर्ग के छात्रों का राज्य से बाहर स्नातक करने पर राज्य की तृतीय वर्ग की नौकरियों में रोक और आरक्षित वर्ग के बच्चों के लिए नौकरियां देने के मामले पर डॉ. अजय ने हेमंत सरकार से कहा कि आरक्षित और गैर आरक्षित वर्ग में मतभेद पैदा करना बंद करना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसा नियम हरगिज नहीं बनाना चाहिए जिससे सामान्य वर्ग, ओबीसी, एएससी और एसटी के बीच लड़ाई शुरू हो जाए.