ETV Bharat / city

रांची में दहेज की लालच में विवाहिता पर ससुराल वालों का अत्याचार, पीड़ित ने लगाई इंसाफ की गुहार - खेलगांव थाना क्षेत्र

रांची के खेलगांव में दहेज प्रताड़ना का मामला सामने आया है, जिसमें दहेज के नाम पर ससुरालवालों ने महिला से पहले मारपीट की, फिर घर से निकाल दिया. पीड़ित महिला ने एफआईआर दर्ज कराकर पुलिस से इंसाफ की मांग की है.

Dowry harassment case in ranchi
दहेज प्रताड़ना का मामला
author img

By

Published : Mar 15, 2020, 11:59 PM IST

रांची: जिले के खेलगांव इलाके में एक विवाहिता को दहेज की वजह से घर से निकाल देने का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़िता ने थाने में एफआईआर दर्ज करवा कर पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें-रास चुनाव में हॉर्स ट्रेडिंग की सरयू राय ने जताई आशंका, कांग्रेस ने कहा- आवाज उठाने के समय थे चुप, अब दे रहे हैं नसीहत

क्या है पूरा मामला
रांची के खेलगांव थाना क्षेत्र के होटवार निवासी विवाहिता कुमारी अर्चना से दहेज देने से इनकार करने पर सुसराल पक्ष के लोगों ने न सिर्फ मारपीट की, बल्कि घर से भी निकाल दिया. विवाहिता ने अपने पति राजीव रंजन, ससुर नंदजी पांडेय और सास पर आरोप लगाया है. इस संबंध में विवाहिता ने तीनों के खिलाफ खेलगांव थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

क्या है आरोप
विवाहिता का आरोप है कि उसकी शादी राजीव से 2010 में हुई थी. 2012 में उसकी पुत्री का जन्म हुआ. इसके बाद से पति समेत ससुराल वाले उन्हें प्रताड़ित करने लगे. 20 लाख रुपए दहेज के रूप में मांग करने लगे. इनकार करने पर वह न सिर्फ प्रताड़ित करते थे, बल्कि मारपीट भी किया करते थे. इस बात को लेकर 2018 में पंचायत भी हुई थी. इसमें दोनों पक्षों में समझौता हुआ. कुछ दिन सब ठीक से चला, इसके बाद फिर से प्रताड़ना शुरू हो गयी. वहीं, रविवार की सुबह बिना किसी कारण के उनके पति समेत ससुराल के अन्य लोगों ने उन्हें बाल खींच कर मारा-पीटा. इस घटना में उनकी पुत्री को भी चोट लगी है. इसके बाद दोनों को ससुरालवालों ने घर से निकाल दिया.

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, मामला दर्ज होने के बाद खेलगांव पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. फिलहाल पीड़ित के आवेदन पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

रांची: जिले के खेलगांव इलाके में एक विवाहिता को दहेज की वजह से घर से निकाल देने का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़िता ने थाने में एफआईआर दर्ज करवा कर पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें-रास चुनाव में हॉर्स ट्रेडिंग की सरयू राय ने जताई आशंका, कांग्रेस ने कहा- आवाज उठाने के समय थे चुप, अब दे रहे हैं नसीहत

क्या है पूरा मामला
रांची के खेलगांव थाना क्षेत्र के होटवार निवासी विवाहिता कुमारी अर्चना से दहेज देने से इनकार करने पर सुसराल पक्ष के लोगों ने न सिर्फ मारपीट की, बल्कि घर से भी निकाल दिया. विवाहिता ने अपने पति राजीव रंजन, ससुर नंदजी पांडेय और सास पर आरोप लगाया है. इस संबंध में विवाहिता ने तीनों के खिलाफ खेलगांव थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

क्या है आरोप
विवाहिता का आरोप है कि उसकी शादी राजीव से 2010 में हुई थी. 2012 में उसकी पुत्री का जन्म हुआ. इसके बाद से पति समेत ससुराल वाले उन्हें प्रताड़ित करने लगे. 20 लाख रुपए दहेज के रूप में मांग करने लगे. इनकार करने पर वह न सिर्फ प्रताड़ित करते थे, बल्कि मारपीट भी किया करते थे. इस बात को लेकर 2018 में पंचायत भी हुई थी. इसमें दोनों पक्षों में समझौता हुआ. कुछ दिन सब ठीक से चला, इसके बाद फिर से प्रताड़ना शुरू हो गयी. वहीं, रविवार की सुबह बिना किसी कारण के उनके पति समेत ससुराल के अन्य लोगों ने उन्हें बाल खींच कर मारा-पीटा. इस घटना में उनकी पुत्री को भी चोट लगी है. इसके बाद दोनों को ससुरालवालों ने घर से निकाल दिया.

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, मामला दर्ज होने के बाद खेलगांव पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. फिलहाल पीड़ित के आवेदन पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.