रांची: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की गई है. इस 24 घंटे की हड़ताल का झारखंड में आंशिक असर रहा. आईएमए के आहृान पर बुधवार सुबह 6:00 बजे से गुरुवार सुबह 6:00 बजे तक के लिए हड़ताल को सफल बनाने के लिए रिम्स में भी जूनियर डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया.
नेशनल मेडिकल काउंसिल बिल 2019 के विरोध में रिम्स के चिकित्सकों ने आईएमए के आहृान पर अपना विरोध प्रदर्शन किया और ओपीडी सेवा बाधित करने का फैसला लिया है. बता दें कि नेशनल मेडिकल काउंसिल बिल 2019 को लेकर देश भर के तीन लाख से अधिक डॉक्टरों ने अस्पतालों की ओपीडी सेवाएं नहीं देने का फैसला लिया है.
दरअसल, केंद्र सरकार की ओर से लाया गया यह बिल मेडिकल काउंसिल की जगह लेगा और इसमें कई बदलाव किए गए हैं, जिसका आइएमए विरोध कर रहा है और देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की है.