रांची: लालू यादव के डॉक्टर का कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आया है. डॉ. उमेश प्रसाद के वार्ड में 22 लोगों का कोरोना जांच कराया गया था. जांच में सभी लोगों का रिपोर्ट नेगेटिव आया.
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव फिलहाल कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित हैं, बीते दिनों लालू यादव का इलाज कर रहे मुख्य चिकित्सक और औषधीय विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ उमेश प्रसाद के यूनिट से एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद लालू यादव के डॉक्टर उमेश प्रसाद सहित औषधीय विभाग के यूनिट के सभी डॉक्टर, नर्स और स्वयं लालू यादव में भी संक्रमण फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया था.
इसकी जानकारी मिलते ही रिम्स प्रबंधन ने गंभीरतापूर्वक लेते हुए मेडिसिन यूनिट के हेड डॉ उमेश प्रसाद सहित सभी 23 लोगों का सैंपल लेकर सोमवार को कोविड-19 जांच के लिए भेजा गया था. जिसका रिपोर्ट बुधवार को आया जिसमें लालू यादव के मुख्य चिकित्सक डॉ उमेश प्रसाद सहित सभी 23 कर्मियों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई.
रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद यह साफ हो गया है कि फिलहाल रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव कोविड-19 संक्रमण के खतरे से पूरी तरह सुरक्षित हैं.