रांची: रांची और खिजरी विधानसभा क्षेत्र में दिव्यांग मतदाताओं और मतदानकर्मियों में खासा उत्साह देखने को मिला. एक ओर जहां रांची के मोरहाबादी स्थित रेड क्रॉस सोसाइटी में पहली बार ऐसा बूथ बनाया गया है जिसका संचालन दिव्यांग मतदानकर्मी कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर खिजरी विधानसभा के दो दिव्यांग मतदाता ऐसे हैं जो पिछले कई सालों से लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव बढ़-चढ़कर मतदान करने बूथों पर जरूर पहुंचते हैं.
ये भी पढ़ें-खिजरी और कांके सीट पर वोटिंग जारी, मतदान को लेकर लोगों में उत्साह
खिजरी विधानसभा क्षेत्र के इन दिव्यांग मतदाताओं बुधराम लिंडा और बुकरू मुंडा का जुनून देखते ही बनता है और तो और यह मतदाता आम मतदाताओं को जागरूक भी करते हैं. युवाओं से और लोगों से अपील करते हैं कि मतदान का बढ़-चढ़कर प्रयोग करें और अपना अधिकार लें.
बता दें कि मोरहाबादी स्थित रेड क्रॉस सोसाइटी के बूथ संख्या 13 के मतदान कर्मियों ने आम जनता को संदेश दिया है कि जब वह दिव्यांग होकर मतदान कार्य में अपना समय दे सकते हैं, तो आम लोग वोट क्यों नहीं दे सकते. उन्होंने कहा कि इस लोकतंत्र के महापर्व में सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करना चाहिए.