ETV Bharat / city

रांचीः कोरोना संक्रमण के 10 नए मामले आने के बाद बार एसोसिएशन का फैसला, 6 मार्च तक बंद रहेंगे बार भवन - जिला बार एसोसिएशन

रांची सिविल कोर्ट में कोरोना के 10 नए मामला सामने आने के बाद जिला बार एसोसिएशन के नए और पुराने बार भवन को 6 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है. बंद होने के दौरान बार भवन की साफ-सफाई होगी और पूरी तरह से सेनेटाइज किए जाने के बाद भवन को खोला जाएगा.

Ranchi District Bar Association
रांची जिला बार एसोसिएशन
author img

By

Published : Feb 28, 2021, 10:30 AM IST

रांचीः जिला व्यवहार न्यायालय में कोरोना के संक्रमण 10 नए मामले सामने आने के बाद रांची जिला बार एसोसिएशन के नए और पुराने बार भवन को 6 मार्च तक के लिए बंद किया गया है. रांची बार एसोसिएशन ने यह कदम कोरोना संक्रमण के मद्देनजर उठाया है. बार भवन 1 मार्च से लेकर 6 मार्च तक बंद रहेंगे. बंद होने के दौरान बार भवन की साफ-सफाई होगी और पूरी तरह से सेनेटाइज किए जाने के बाद उसके बाद भवन को खोला जाएगा.

ये भी पढ़ें-राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर भाजयुमो का विरोध प्रदर्शन, हेमंत सरकार को बताया आदिवासी विरोधी

जिला बार एसोसिएशन के सचिव कुंदन प्रकाशन ने बताया कि बाल भवन में अधिवक्ताओं की लगातार पॉजिटिव होने की खबरें आ रही थी, जिसके कारण यह एहतियात के तौर पर उठाए गए कदम हैं. बार भवन बंद रहने की अवधि में पूरे भवन को सेनेटाइज किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कोरोना के संक्रमित व्यक्तियों के मिलने की संख्या इसलिए बढ़ी है क्योंकि ज्यादातर अधिवक्ता बिना मास्क लगाए हुए ही बार भवन पहुंच जाते थे और न तो सोशल डिस्टेंसिंग और न सेनेटाइजेशन का प्रयोग करते थे. यही कारण है यह संक्रमण बढ़ा और जिसके कारण बार एसोसिएशन को इस तरह के कदम उठाने पड़े हैं.

रांची व्यवहार न्यायालय के 10 अधिवक्ता कोरोना से संक्रमित हुए हैं. उन सभी अधिवक्ताओं को बार एसोसिएशन ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है. इसके साथ ही अध्ययन के तौर पर व्यवहार न्यायालय में काम करने वाले सभी अधिवक्ताओं से गुजारिश की गई है कि न्यायिक कार्यों में भाग लेने से पहले मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग करें.

रांचीः जिला व्यवहार न्यायालय में कोरोना के संक्रमण 10 नए मामले सामने आने के बाद रांची जिला बार एसोसिएशन के नए और पुराने बार भवन को 6 मार्च तक के लिए बंद किया गया है. रांची बार एसोसिएशन ने यह कदम कोरोना संक्रमण के मद्देनजर उठाया है. बार भवन 1 मार्च से लेकर 6 मार्च तक बंद रहेंगे. बंद होने के दौरान बार भवन की साफ-सफाई होगी और पूरी तरह से सेनेटाइज किए जाने के बाद उसके बाद भवन को खोला जाएगा.

ये भी पढ़ें-राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर भाजयुमो का विरोध प्रदर्शन, हेमंत सरकार को बताया आदिवासी विरोधी

जिला बार एसोसिएशन के सचिव कुंदन प्रकाशन ने बताया कि बाल भवन में अधिवक्ताओं की लगातार पॉजिटिव होने की खबरें आ रही थी, जिसके कारण यह एहतियात के तौर पर उठाए गए कदम हैं. बार भवन बंद रहने की अवधि में पूरे भवन को सेनेटाइज किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कोरोना के संक्रमित व्यक्तियों के मिलने की संख्या इसलिए बढ़ी है क्योंकि ज्यादातर अधिवक्ता बिना मास्क लगाए हुए ही बार भवन पहुंच जाते थे और न तो सोशल डिस्टेंसिंग और न सेनेटाइजेशन का प्रयोग करते थे. यही कारण है यह संक्रमण बढ़ा और जिसके कारण बार एसोसिएशन को इस तरह के कदम उठाने पड़े हैं.

रांची व्यवहार न्यायालय के 10 अधिवक्ता कोरोना से संक्रमित हुए हैं. उन सभी अधिवक्ताओं को बार एसोसिएशन ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है. इसके साथ ही अध्ययन के तौर पर व्यवहार न्यायालय में काम करने वाले सभी अधिवक्ताओं से गुजारिश की गई है कि न्यायिक कार्यों में भाग लेने से पहले मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.