ETV Bharat / city

रांची के हिंदपीढ़ी में दो पक्षों के बीच विवाद, एक दूसरे पर पथराव, पुलिस ने संभाला मामला - रांची न्यूज

रांची में विवादित टिप्पणी करने पर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान लोग आपस में भिड़ गए, मारपीट की और जमकर पथराव भी किया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया.

dispute between two groups in Hindpidhi ranchi
हिंदपीढ़ी में दो पक्षों में विवाद
author img

By

Published : May 30, 2021, 7:33 AM IST

रांची: हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के सेकेंड स्ट्रीट में एक टिप्पणी करने को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद दो पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए. दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई. इस दौरान एक पक्ष की ओर से दूसरे पर पथराव भी किया गया. हालांकि पुलिस की सतर्कता की वजह से एक बड़ा बवाल टल गया.

ये भी पढ़ें-लोहरदगा: पारिवारिक विवाद में युवक ने की आत्महत्या

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

सूचना मिलने के बाद हिंदपीढ़ी थानेदार ज्ञान रंजन दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. दोनों पक्षों के लोगों को शांत कराया गया. थानेदार ने बताया कि दोनों परिवार के बीच पुराना विवाद चल रहा है. शनिवार की शाम चार-पांच युवक सेकेंड स्ट्रीट से गुजर रहे थे. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने कुछ टिप्पणी की. इसपर दोनों के बीच बकझक शुरू हो गई. तू-तू-मैं-मैं और गाली-गलौज होने लगी. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों एक-दूसरे से भिड़ गए. हालांकि, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों को शांत कराया. वहीं, थानेदार ने बताया कि इस मामले में अब तक दोनों लोगों ने थाने में कोई आवेदन नहीं दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बाइक बनाने के दौरान दो सौ लोगों ने किया हमला

एक पक्ष की महिला ने आरोप लगाया है कि उनके पति और बेटे घर के बाहर बाइक बना रहे थे. इस दौरान उसी मोहल्ले के मुख्तार और उनके दो बेटे ने डेढ़-दो सौ लोगों के साथ उनके घर पर हमला कर दिया. दोनों जान बचाकर घर के भीतर भागे. मगर भीड़ में शामिल लोग उनके घर में घुस गए और वहां पर भी मारपीट की. इस दौरान उनके घर पर पथराव भी किया गया.

जानकारी के अनुसार मुख्तार ने पहले उनकी बेटी के साथ छेड़खानी की थी. इसी के आरोप में मुख्तार को जेल भेजा गया था. यह लोग लगातार केस हटाने का दबाव बना रहे थे. मामला वापस नहीं लेने पर ही उनके परिवार के ऊपर हमला किया गया.

रांची: हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के सेकेंड स्ट्रीट में एक टिप्पणी करने को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद दो पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए. दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई. इस दौरान एक पक्ष की ओर से दूसरे पर पथराव भी किया गया. हालांकि पुलिस की सतर्कता की वजह से एक बड़ा बवाल टल गया.

ये भी पढ़ें-लोहरदगा: पारिवारिक विवाद में युवक ने की आत्महत्या

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

सूचना मिलने के बाद हिंदपीढ़ी थानेदार ज्ञान रंजन दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. दोनों पक्षों के लोगों को शांत कराया गया. थानेदार ने बताया कि दोनों परिवार के बीच पुराना विवाद चल रहा है. शनिवार की शाम चार-पांच युवक सेकेंड स्ट्रीट से गुजर रहे थे. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने कुछ टिप्पणी की. इसपर दोनों के बीच बकझक शुरू हो गई. तू-तू-मैं-मैं और गाली-गलौज होने लगी. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों एक-दूसरे से भिड़ गए. हालांकि, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों को शांत कराया. वहीं, थानेदार ने बताया कि इस मामले में अब तक दोनों लोगों ने थाने में कोई आवेदन नहीं दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बाइक बनाने के दौरान दो सौ लोगों ने किया हमला

एक पक्ष की महिला ने आरोप लगाया है कि उनके पति और बेटे घर के बाहर बाइक बना रहे थे. इस दौरान उसी मोहल्ले के मुख्तार और उनके दो बेटे ने डेढ़-दो सौ लोगों के साथ उनके घर पर हमला कर दिया. दोनों जान बचाकर घर के भीतर भागे. मगर भीड़ में शामिल लोग उनके घर में घुस गए और वहां पर भी मारपीट की. इस दौरान उनके घर पर पथराव भी किया गया.

जानकारी के अनुसार मुख्तार ने पहले उनकी बेटी के साथ छेड़खानी की थी. इसी के आरोप में मुख्तार को जेल भेजा गया था. यह लोग लगातार केस हटाने का दबाव बना रहे थे. मामला वापस नहीं लेने पर ही उनके परिवार के ऊपर हमला किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.