रांची: भारत और बांग्लादेश के बीच दिव्यांग क्रिकेट अंतरराष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट सीरीज रॉयल एसएस कप का गुरुवार को तीसरा मैच खेला गया. लेकिन बारिश के कारण मैच रद्द कर दिया गया. इस सीरीज में भारत और बांग्लादेश की टीम ने एक-एक मैच जीता है.
यह भी पढ़ेंः दिव्यांग अंतरराष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट मैच बारिश बना विलेन, बांग्लादेश ने भारत को दी मात
दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया की मदद से झारखंड डिसएबल क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से रांची के मेकॉन मैदान में भारत बंगलादेश के बीच तीन मैचों की सीरीज आयोजित की गई थी, ताकि दिव्यांग को खेल का मौका मिल सके. इसके साथ ही दिव्यांगों का मनोबल ऊंचा हो सके.
मैच शुरू होने से पहले ही बारिश शुरू हो गई. इस वजह से पूरे मैच को ही रद्द करना पड़ा. बांग्लादेश के मो शरीफुल बेस्ट गेंदबाज और भारत के गुलमुद्दीन बेस्ट बल्लेबाज के रूप में मैन ऑफ द सीरीज चुने गए. इन दोनों खिलाड़ियों को ट्रॉफी के साथ ग्यारह-ग्यारह हजार रुपये का नगद राशि प्रदान की गयी . सीरीज समापन कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कहा कि दिव्यांगों के खेलों को विशेष समर्थन की जरूरत है. आर्थिक सहायता के अभाव में प्रतिभाएं आगे नहीं बढ़ पाते हैं. भारतीय कप्तान सूव्रो जॉर्डर ने कहा कि भारत में दिव्यांग क्रिकेट के लिए संसाधन और सुविधाएं बिल्कुल लचर हैं.
सीरीज के आयोजन में सीसीएल, झारखंड सरकार, एनटीपीसी, सीएमपीडीआई, मेधा, वैम्स इवेंट्स, सार्थक, मेकॉन, डीसीबीआई, सीआरसी रांची सहित कई संस्थानों ने स्पॉन्सर किया है. समापन समारोह में राज्यसभा सांसद महुआ माजी के साथ साथ विधायक शिल्पी नेहा तिर्की के साथ साथ नंद लाल किशोर सिंह चंदेल, विनय सिंह, मुनमुन राय, सुबोध कुमार सिंह, प्रेम सिंह, अनिल वर्मा, शिल्पी सहित कई लोग उपस्थित थे.