ETV Bharat / city

खेल निदेशालय ने खेल पदाधिकारियों के लिए जारी किया गाइडलाइन, प्रशिक्षण आवासीय सेंटर बंद करने के निर्देश

author img

By

Published : Apr 7, 2021, 5:30 PM IST

कोरोना संक्रमण का प्रभाव झारखंड के खिलाड़ियों पर भी पड़ा है. इस सिलसिले में दुमका के 4 खिलाड़ी संक्रमित पाए गए हैं. इसके मद्देनजर खेल निदेशालय की ओर से राज्य के तमाम खेल पदाधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं. वहीं, राज्य के तमाम खेल प्रशिक्षण आवासीय सेंटर को बंद रखने का निर्देश भी दिए गए हैं.

Directorate of Sports issued guidelines for sports officials
झारखंड खेल प्राधिकरण

रांचीः स्कूली विद्यार्थियों के अलावा खिलाड़ी भी झारखंड में कोरोना से संक्रमित हुए हैं. दुमका में 4 खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद राज्य सरकार के आदेश का पालन करते हुए निदेशालय की ओर से राज्य के तमाम खेल पदाधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-रांची के स्कूलों में कोरोना का कहर, अब तक 50 से अधिक बच्चे संक्रमित

खेल प्रशिक्षण आवासीय सेंटर को बंद रखने के निर्देश

खेल निदेशालय की ओर से राज्य के तमाम खेल प्रशिक्षण आवासीय सेंटर को बंद रखने के निर्देश राज्य के तमाम जिला खेल पदाधिकारियों को दिए गए हैं. दुमका में चार से अधिक खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित मिले हैं. इसमें तीरंदाजी और फुटबॉल के खिलाड़ी शामिल हैं. खेल सचिव पूजा सिंघल ने खेल सेंटर को बंद कर सेनेटाइजेशन का आदेश दिया है. साथ ही राज्य के विभिन्न जिलों में संचालित आवासीय खेल केंद्रों को बंद करने का निर्देश भी निदेशालय स्तर पर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-नए वाहन चालकों से होती है दुर्घटना तो इन धाराओं में मिलेगी सजा, पढ़ें ये रिपोर्ट

निदेशालय की ओर से जारी निर्देश के तहत तमाम जिला खेल पदाधिकारियों को कहा गया है कि जिन आवासीय डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र में कोविड-19 के पॉजिटिव मामले पाए गए हैं. उन प्रशिक्षण केंद्र में जिला प्रशासन के दिशा निर्देशों का अनुपालन किया जाए. सभी जिला खेल पदाधिकारी और आवासीय डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्रों के प्रशिक्षक, प्रशिक्षण केंद्रों के संचालन के लिए कोविड-19 महामारी को देखते हुए परिस्थिति के मद्देनजर आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे. वहीं किसी भी डे बोर्डिंग सेंटर में अगर कोरोना पॉजिटिव से संक्रमित पाए जाते हैं तो तुरंत संबंधित जिला प्रशासन के पदाधिकारी से संपर्क कर उचित कार्रवाई करेंगे.

अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता स्थगित

झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता को भी स्थगित कर दिया गया है. कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप, राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के बाद यह फैसला एसोसिएशन की ओर से लिया गया है.

रांचीः स्कूली विद्यार्थियों के अलावा खिलाड़ी भी झारखंड में कोरोना से संक्रमित हुए हैं. दुमका में 4 खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद राज्य सरकार के आदेश का पालन करते हुए निदेशालय की ओर से राज्य के तमाम खेल पदाधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-रांची के स्कूलों में कोरोना का कहर, अब तक 50 से अधिक बच्चे संक्रमित

खेल प्रशिक्षण आवासीय सेंटर को बंद रखने के निर्देश

खेल निदेशालय की ओर से राज्य के तमाम खेल प्रशिक्षण आवासीय सेंटर को बंद रखने के निर्देश राज्य के तमाम जिला खेल पदाधिकारियों को दिए गए हैं. दुमका में चार से अधिक खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित मिले हैं. इसमें तीरंदाजी और फुटबॉल के खिलाड़ी शामिल हैं. खेल सचिव पूजा सिंघल ने खेल सेंटर को बंद कर सेनेटाइजेशन का आदेश दिया है. साथ ही राज्य के विभिन्न जिलों में संचालित आवासीय खेल केंद्रों को बंद करने का निर्देश भी निदेशालय स्तर पर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-नए वाहन चालकों से होती है दुर्घटना तो इन धाराओं में मिलेगी सजा, पढ़ें ये रिपोर्ट

निदेशालय की ओर से जारी निर्देश के तहत तमाम जिला खेल पदाधिकारियों को कहा गया है कि जिन आवासीय डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र में कोविड-19 के पॉजिटिव मामले पाए गए हैं. उन प्रशिक्षण केंद्र में जिला प्रशासन के दिशा निर्देशों का अनुपालन किया जाए. सभी जिला खेल पदाधिकारी और आवासीय डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्रों के प्रशिक्षक, प्रशिक्षण केंद्रों के संचालन के लिए कोविड-19 महामारी को देखते हुए परिस्थिति के मद्देनजर आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे. वहीं किसी भी डे बोर्डिंग सेंटर में अगर कोरोना पॉजिटिव से संक्रमित पाए जाते हैं तो तुरंत संबंधित जिला प्रशासन के पदाधिकारी से संपर्क कर उचित कार्रवाई करेंगे.

अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता स्थगित

झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता को भी स्थगित कर दिया गया है. कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप, राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के बाद यह फैसला एसोसिएशन की ओर से लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.