रांचीः झारखंड के B.Ed कॉलेजों में सत्र 2020-22 के लिए खाली रह गई. इन खासी सीटों के लिए सीएमएल रैंकिंग वाले स्टूडेंट्स सीधा नामांकन ले सकेंगे. इसको लेकर झारखंड सरकार ने विशेष दिशा-निर्देश जारी किया है. इसी के साथ ही विश्वविद्यालय की ओर से नामांकन की तैयारी शुरू कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें- झारखंड के B.Ed कॉलेजों पर कोरोना का प्रभाव, काउंसलिंग के बाद 6 हजार सीट खाली
175 सीटें उपलब्ध
प्रथम चरण के नामांकन के बाद रांची विश्वविद्यालय (Ranchi University) की संबद्धता B.Ed महाविद्यालय में कुल 175 सीटें उपलब्ध हैं. लेकिन कोरोना की वजह से विद्यार्थी फिलहाल रुचि नहीं दिखा रहे हैं. लगातार नामांकन को लेकर रिमाइंडर दिया जाता रहा है. इसके बावजूद सीटें रिक्त रह गई है. एक बार फिर विद्यार्थियों के लिए सुनहरा मौका है.
मांगे गए आवेदन
सीएमएल रैंकिंग (CML Ranking) वाले अभ्यर्थी 29 जुलाई तक B.Ed महाविद्यालय में नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. अलग-अलग महाविद्यालयों के लिए अलग-अलग आवेदन करने होंगे. B.Ed महाविद्यालय आवेदनों के आधार पर रोस्टर का पालन करते हुए मेरिट लिस्ट तैयार करेंगे और विश्वविद्यालय को सूची उपलब्ध कराएंगे. विश्वविद्यालय से सहमति मिलने के बाद रिक्त सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
136 B.Ed कॉलेजों में नामांकन
राज्य के 136 बीएड कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया वर्ष 2021 फरवरी माह से ही शुरू है. लगभग 13000 सीटों पर नामांकन के लिए झारखंड कंबाइंड एग्जामिनेशन बोर्ड (Jharkhand Combined Examination Board) की ओर से नामांकन की प्रक्रिया संचालित की जा रही है. इससे पहले प्रथम राउंड में 74,450 उम्मीदवारों की काउंसलिंग हो चुकी है. आधे से अधिक विद्यार्थियों ने नामांकन ले लिया है, अभी-भी कई पद रिक्त हैं. इन रिक्त पदों को भरे जाने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए एक बार फिर बोर्ड की ओर से आवेदन मांगे गए हैं.
इसे भी पढ़ें- राज्य के 136 B.Ed कॉलेज में नामांकन को लेकर सेकंड लिस्ट जारी, 76 हजार 450 उम्मीदवारों की होगी काउंसलिंग
राज्य में 6 हजार से अधिक सीटें खाली
राज्य भर के B.Ed कॉलेजों की बात करें तो 13000 सीटों में 6 हजार B.Ed की सीटें खाली हैं. मेरिट लिस्ट में आने के बावजूद मनचाहा कॉलेज नहीं मिलने पर विद्यार्थी नामांकन नहीं ले रहे. आने वाले समय में अगर सीटें फिर भी रिक्त रह जाती हैं तो ओपन फॉर ऑल प्रक्रिया को लागू कर छात्र-छात्राओं को अवसर दिया जाएगा, जो विद्यार्थी पहले आएंगे उन्हें पहले मौका मिलेगा.