रांची: झारखंड की तीन तीरंदाजों दीपिका कुमारी, अंकिता भगत और कमालिका बारी ने पेरिस में तिरंगा लहराया है. फ्रांस की राजधानी पेरिस में चल रहे तीरंदाजी विश्व कप में भारतीय महिला रिकर्व टीम ने स्वर्णिम इतिहास रच दिया. महिला रिकर्व टीम ने रविवार को तीरंदाजी विश्व कप के तीसरे चरण के फाइनल में मैक्सिको को हराकर स्वर्ण पदक जीता. झारखंड के खेल प्रेमियों के साथ-साथ ओलंपिक एसोसिएशन और तीरंदाजी संघ ने इसे लेकर शुभकामनाएं दी है.
भारत ने मेक्सिको को दी मात
विश्व कप तीरंदाजी प्रतियोगिता की रिकर्व स्पर्धा का फाइनल मुकाबले में भारतीय तीरंदाजो ने मेक्सिको को पांच सेट के मुकाबले में हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया है. इससे पहले इसी हफ्ते भारतीय महिला टीम ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी और इस सदमे उबरते हुए इन्होंने आज विश्व में अपना लोहा मनवाया है. झारखंड की महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी, अंकिता भगत और कमलिका बारी ने विश्व कप तीरंदाजी प्रतियोगिता की रिकर्व स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतकर अपने आप को और भारतीय तीरंदाजी को साबित कर दिया. इस उपलब्धि के बाद दीपिका के माता-पिता के साथ साथ खेल प्रेमियों और तीरंदाजों की ओर से तीनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी गई है.
दीपिका और अतनु की जोड़ी ने भी जीता गोल्ड
पहले चरण में जहां रिकर्व में दीपिका और झारखंड की तीनों खिलाड़ियों ने मिलकर स्वर्ण पदक जीता है. तो वहीं, मिक्स डबल रिकॉर्ड प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में दीपिका ने अपने पति अतनु दास के साथ मिलकर रविवार को दूसरा स्वर्ण पदक जीता. दीपिका और अतनु की जोड़ी ने नीदरलैंड की जोड़ी को 5-2 के सेट के अंतर से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया है.
इन खिलाड़ियों की जीत पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लिखा 'तीरंदाजी विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतकर देश को गौरवान्वित करने वाली झारखण्ड की बेटियों -दीपिका कुमारी, कोमोलिका बारी और अंकिता भगत को अनेक-अनेक शुभकामनाएं और जोहार. पूरे देश और राज्य को आप पर गर्व है. जय झारखंड'